Friday, December 24, 2021
HomeगैजेटSamsung Galaxy S22 Ultra के मार्केटिंग पोस्टर लीक, पिंक गोल्ड कलर में...

Samsung Galaxy S22 Ultra के मार्केटिंग पोस्टर लीक, पिंक गोल्ड कलर में दिखे Galaxy S22, Galaxy S22+ फोन


Samsung Galaxy S22 सीरीज़ पिछले काफी समय से लीक्स और खबरों का हिस्सा बनी हुई है। दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी की आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ में Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं। नई लीक में सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन के आधिकारिक मार्केटिंग पोस्टर सामने आए हैं, जिसमें फोन का अनोखा रियर कैमरा डिज़ाइन और S पेन सपोर्ट देखा जा सकता है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ फोन के कलर ऑप्शन की भी जानकारी अलग से सामने आई है। वनीला सैमसंग गैलेक्सी एस22 और सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट में आ सकता है, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन रेड वेरिएंट में आ सकता है।

Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra के आधिकारिक मार्केटिंग पोस्टर्स को LetsGoDigital द्वारा शेयर किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीरीज़ के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S22 Ultra मोनिकर के साथ आएगा न कि Samsung Galaxy S22 Note Ultra के साथ।

गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा की लीक तस्वीर से फोन का नया शेड और बैक पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन में पर्पल/रोज़ शेड देखा जा सकता है। इसके अलावा, इन तस्वीरों में नया कैमरा मॉड्यूल डिज़ाइन,  क्वाड रियर कैमरा और S पेन सपोर्ट मौजूद है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन का एस पेन वेरिएंट ब्लैक कलर में देखा जा सकता है, जबकि उसकी टिप में फोन जैसा शेड मौजूद है।

Samsung Galaxy S22 और Galaxy S22+ स्मार्टफोन के रेंडर्स को Ahmed Qwaider (@AhmedQwaider888) के कॉलेब्रेशन में LetsGoDigital द्वारा शेयर किया गया है। रेंडर्स में आगामी फोन पिंक गोल्ड कलर में देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज़ में मैट फिनिश मिलेगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस कलर का कोड #E2B9B3 हो सकता है। इसके अलावा, आगामी एस सीरीज़ फोन में एंटी-फिंगरप्रिंट ग्लास मिल सकता है। वहीं, फोन IP68 रेटिंग के साथ आएंगे, जो कि फोन को डस्ट एंड वाटर प्रूफ बनाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन के रेड कलर ऑप्शन का नाम ‘बर्गंडी’ हो सकता है। फिलहाल, इससे संबंधित आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, तो ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र समझना ठीक रहेगा।

लीक में यह भी जानकारी मिली है कि सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन में 3,700mAh की बैटरी के साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जबकि एस22 प्लस फोन में 4,500mAh बैटरी के साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

फिलहाल, सीरीज़ लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है। हालांकि, माना जा रहा है कि फोन अगले साल 8 या फिर 9 फरवरी को लॉन्च हो सकते हैं।

 





Source link

  • Tags
  • Samsung
  • samsung galaxy 22 ultra
  • samsung galaxy s22
  • samsung galaxy s22 plus
  • samsung galaxy s22 series
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्ल्स
  • सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular