Wednesday, January 19, 2022
HomeगैजेटSamsung Galaxy S22 Plus के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लीक, Galaxy Tab S8...

Samsung Galaxy S22 Plus के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लीक, Galaxy Tab S8 सीरीज़ के स्पेसिफिकेशन भी आए सामने


Samsung Galaxy S22 सीरीज़ अगले महीने लॉन्च की जा सकती है। वहीं, अब टिप्सटर ने जानकारी दी है कि आगामी Samsung फ्लैगशिप सीरीज़ कंपनी के फ्लैगशिप टैबलेट्स के साथ लॉन्च की जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 सीरीज़ को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें तीन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं, जो होंगे- Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra। रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन के कुछ आधिकारिक दिखने वाले रेंडर्स को भी शेयर किया गया है, जिसमें बैटरी, कैमरा और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन आदि शामिल है। इसके अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

टिप्सटर Max Jambor (@MaxJmb) के अनुसार, Samsung Galaxy S22 सीरीज़ और Samsung Galaxy Tab S8 सीरीज़ एक साथ लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा, टिप्सटर ने Samsung के इस दो फ्लैगशिप सीरीज़ से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।  

टिप्सटर Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) ने 91Mobiles की साझेदारी में Samsung Galaxy S22+ के कुछ आधिकारिक दिखने वाले रेंडर्स को शेयर किया है। इसके अलावा, टिप्सटर ने फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी शेयर की है। रेंडर्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ होल-पंच कटआउट मौजूद होगा, जो कि डिस्प्ले में बीचोबीच स्थित होगा। साथ ही फोन के सभी किनारों में पतले बेजल्स मौजूद होंगे।

सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस के रेंडर्स में देखा जा सकता है कि पावर बटन और वॉल्यूम बटन फोन के दाएं किनारे पर स्थित होंगे, जबिक सिम-ट्रे बाएं किनारे पर मौजूद होगी। फोन के बैक पैनल पर Samsung Galaxy S21+ जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिला है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जो कि आयतकार मॉड्यूल में बाएं किनारे पर स्थित है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो टिप्सटर के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन यूके में Exynos 2200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। एक अन्य रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि पूरी गैलेक्सी एस22 सीरीज़ यूरोप में एक्सिनोस 2200 प्रोसेसर से लैस होगी। सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस मौजूद होगा और सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन में अडैप्टिव पिक्सल टेक्नोलॉजी मौजूद होगी, जो कि फोटो कैप्चर करने में दो मोड्स का इस्तेमाल करेगी जो है- 108-megapixel (remosiac mode) और 12-megapixel (nonabinning)। रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि फोटो को 12-bit पर कैप्चर किया जा सकता है।

इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस डिस्प्ले में 1,750 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस मौजूद होगी। फोन कीबैटरी 4,500 एमएएच की होगी, जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वनीला सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसका भार 167 ग्राम होगा और सैमसंग गैलेक्सी एस22 प्लस फोन का भार 195 ग्राम होगा। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन का भार 228 ग्राम होगा।
 

Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8+, Galaxy Tab S8 Ultra specifications (expected)

WinFuture की रिपोर्ट से Samsung Galaxy Tab S8, Galaxy Tab S8 Plus और Galaxy Tab S8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स के संकेत मिले हैं। वनीला गैलेक्सी टैब एस8 को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 11 इंच (2,560×1,500 पिक्सल) LTPS TFT डिस्प्ले मिलेगा। गैलेक्सी टैब एस8 प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 12.7 इंच (2,800×1,752 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, गैलेक्सी टैब एस8 अल्ट्रा को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 14.6 इंच (2,960×1,848 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा।

डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के अलावा, गैलेक्सी टैब एस8 और गैलेक्सी टैब एस8 प्लस के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। गैलेक्सी टैब एस8 और गैलेक्सी टैब एस8 प्लस को लेकर कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगा। दोनों टैब में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 6 मेगापिक्स्ल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर मौजूद होगा। इन सब के अलावा, टैब में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। गैलेक्सी टैब एस8 को लेकर कहा जा रहा है कि यह 8,000 एमएएच की बैटरी से लैस होगा, जबकि प्लस वेरिएंट 10,900 एमएएच बैटरी के साथ आएगा।

Samsung Galaxy Tab S8 Ultra में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ Adreno 730 जीपीयू, 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन में डुअल 12 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे मिल सकते हैं। जबकि बैक में 13 मेगपिक्सल का प्राइमरी और 6 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर शामिल हो सकता है। फोन में S पेन सपोर्ट, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5जी कनेक्टिविटी और डॉल्बी अटॉमस क्वाड स्पीकर सेटअप मिल सकता है।

 





Source link

  • Tags
  • galaxy
  • Samsung
  • samsung galaxy s22
  • samsung galaxy s22 plus
  • samsung galaxy s22 plus specifications
  • samsung galaxy tab s8
  • samsung galaxy tab s8 plus
  • samsung galaxy tab s8 plus specifications
  • samsung galaxy tab s8 specifications
  • samsung galaxy tab s8 ultra
  • samsung galaxy tab s8 ultra specifications
  • गैलेक्सी
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 22
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 22 प्लस स्पेसिफिकेशन
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब s8 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशंस
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 अल्ट्रा
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 प्लस
  • सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 8 स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Area 51 (Aliens) Mystery [Urdu / Hindi]

Sindoor Ki Keemat | सिंदूर की कीमत | मिश्री पर लगे आरोप | Ep. 67 To 72 | Weekly Highlight