LetsGoDigital की रिपोर्ट में Samsung के पूर्व कर्मचारी का हवाला देते हुए Samsung Galaxy S22 के रेंडर्स शेयर किए हैं, जिसमें फोन का डिज़ाइन देखा जा सकता है। डिज़ाइन की बात करें, तो Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22+ फोन का डिज़ाइन बिल्कुल अपने पुराने Samsung Galaxy S21 और Samsung Galaxy S21+ मॉडल्स के समान है। लेकिन Samsung Galaxy S22 Ultra फोन एक अलग रियर कैमरा सेटअप के साथ देखा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी एस22 और एस22 प्लस फोन में वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर फ्लैट डिस्प्ले मौजूद है, हालांकि फोन के किनारे घुमावदार हैं।
आपको बता दें, पुरानी लीक के अनुसार, Samsung Galaxy S22 सीरीज़ मे 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर किया जा सकता है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में कंपनी मौजूदा 108 मेगापिक्सल सेंसर के और भी पॉलिश वर्ज़न को फीचर कर सकती है, जिसका इस्तेमाल कंपनी ने सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ Samsung Galaxy S21 Ultra में किया था जो जनवरी में लॉन्च हुआ था।