Samsung Galaxy S22 series price (expected)
Anthony (@TheGalox_) ने ट्विटर पोस्ट के जरिए Samsung Galaxy S22 सीरीज़ स्मार्टफोन की कथित अमेरिकी कीमत लीक कर दी है। लीक के अनुसार, अमेरिका में वनीला Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन की कीमत $799 (लगभग 59,800 रुपये) और Samsung Galaxy S22+ की कीमत $999 (लगभग 74,800 रुपये) होगी। Samsung Galaxy S22 Ultra सीरीज़ का टॉप स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत $1,199 (लगभग 89,800 रुपये) होगी।
यह सभी मॉडल्स 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। हालांकि, फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
याद दिला दें, Samsung Galaxy S21 को अमेरिका में $799 (लगभग 58,500 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं Samsung Galaxy S21+ को $999 (लगभग 73,100 रुपये) और Samsung Galaxy S21 Ultra को $1,199 (लगभग 87,700 रुपये) में पेश किया गया था।
Samsung Galaxy Tab S8 series price (expected)
टिप्सटर के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S8 मॉडल्स की कीमत $649 (लगभग 48,600 रुपये) से शुरू होगी, जबकि टॉप-एंड मॉडल को $1,099 (लगभग 82,400 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस22 फोन की तरह गैलेक्सी टैब एस8 मॉडल में भी 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
Samsung ने फिलहाल गैलेक्सी टैब एस8 सीरीज़ को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है। जैसे कि हमने बताया टैबलेट में Samsung Galaxy Tab S8, Samsung Galaxy Tab S8 Plus और Samsung Galaxy Tab S8 Ultra टैबलेट्स शामिल हो सकते हैं।