Friday, April 8, 2022
HomeगैजेटSamsung Galaxy M53 5G के रेंडर लीक, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से...

Samsung Galaxy M53 5G के रेंडर लीक, 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी से होगा लैस!


Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं। इनसे पता चलता है कि यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की बात कही गई है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह डिवाइस One UI 4.1 की लेयर वाले एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलेगी। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर मिलने की जानकारी दी गई है। रिपोर्टों में यह संकेत भी दिया गया है कि सैमसंग के इस फोन की कीमत VND 10.5 मिलियन (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू की जा सकती है।

ytechb की ओर से शेयर किए गए रेंडर के अनुसार, Samsung Galaxy M53 5G स्‍मार्टफोन में सेंट्रल-अलाइन होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। बात करें बैक साइड की, तो वहां कैमरों के ठीक नीचे LED फ्लैश के साथ स्‍क्‍वॉयर मॉड्यूल में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वॉल्यूम बटन को पावर बटन के साथ राइट साइड पर रखा गया है। पावर बटन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर का काम भी करता है।  
 

Samsung Galaxy M53 5G के अनुमानित प्राइस 

एक रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम में 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए Samsung Galaxy M53 5G की कीमत VND 10.5 मिलियन से 11 मिलियन (लगभग 35,000 रुपये से 36,800 रुपये) के बीच हो सकती है।
 

Samsung Galaxy M53 5G के अनुमानित स्‍पेसिफ‍िकेशंस 

हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Samsung Galaxy M53 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। यह One UI 4.1 की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चल सकता है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 900 5G प्रोसेसर मिलने की बात कही गई है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज से जोड़ा जा सकता है।

Samsung Galaxy M53 5G में 108 मेगापिक्सल के मेन सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। कहा जाता है कि इसे सपोर्ट करने के लिए 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्‍थ सेंसर फोन में होंगे। सेल्‍फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। यह फोन 25W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000mAh की बैटरी पैक कर सकता है।
 



Source link

Previous articleघर पर इस तरह बनाएं डिटॉक्स वॉटर, इसके इस्तेमाल से चेहरा करेगा ग्लो
Next articleआईफोन-13 का ये नए कलर वाला फोन बिक रहा है सबसे फास्ट, जानिये क्या है वजह?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular