नई दिल्ली. Samsung Galaxy M33 5G भारत में जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है. इस स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी ए13 (Galaxy A13), गैलेक्सी ए23 (Galaxy A23) और गैलेक्सी एम23 (Galaxy M23)स्मार्टफोन के साथ 5 मार्च को पेश किया गया था. अमेजन की माइक्रोसाइट पर गैलेक्सी एम सीरीज (Galaxy M Series) हैंडसेट को स्पॉट किया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गैलेक्सी एम 33 5जी (Galaxy M33 5G) ही है.
इस महीने के शुरूआत में सामने आए गैलेक्सी एम 33 5जी में 6.6 इंच एलसीडी डिस्प्ले और 6000 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी लगी हुई है. हालांकि सैमसंग ने आधिकारिक रूप से सैमसंग एम 33 5जी की लॉंच डेट (Samsung Galaxy M33 5G Launch Date), कीमत और स्पेशिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है.
अमेजन पर गैलेक्सी एम33 5जी के लिए बनी माइक्रोसाइट पर अपकमिंग हैंडसेट का एक टीजर वीडियो भी मौजूद है. हालांकि टीजर में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कौन सा फोन लॉंच किया जाएगा परंतु टीजर के बैनर की फाइल नेम में सैमसंग गैलेक्सी एम 33 5जी लिखा हुआ, जैसा की इसे माई स्मार्टप्राइस ने इसे स्पॉट किया है. टीजर में सैमसंग हैंडसेट को ब्लू और ग्रीन कलर (M33 5G colour Option) में दिखया गया है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और हैडफोन जैक भी दिखाई दे रहा है.
Samsung Galaxy M33 5G स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी ए13, गैलेक्सी ए23 और गैलेक्सी एम23 स्मार्टफोन के साथ 5 मार्च को पेश किया गया सैमसंग गैलेक्सी एम33 5जी एंड्रायड12 बेस्ड OneUI 4.1 पर चलेगा. इसमें 6.6 इंच की TFT Infinity-V full-HD+ डिस्प्ले (M33 5G display) लगी है जिसका रिफ्रैश रेट 120Hz है. इसमें ओक्टा कोर एसओसी प्रोसेसर है और यह 8जीबी रेम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है.
एम33 5जी में 50 मेगापिक्सल का कैमरा (Galaxy M33 5G camera) लगा है. इसमें f/1.8 अपार्चर है. f/2.2 अपार्चर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. साथ ही इमें 2 मेगापिक्सल मैक्रो एंड डेप्थ कैमरा भी है जिसमें f/2.4 अपार्चर लैंस लगा हुआ है. f/2.2 अपार्चर लैंस के साथ 8 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (Galaxy M33 5G selfi camera) भी इसमें है. इस शानदार स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी लगी है. यह सैमसंग नॉक्स सिक्योरिटी से लैस है और इसमें साइड माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसका भार 215 ग्राम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Portable gadgets, Samsung