Saturday, January 22, 2022
HomeगैजेटSamsung Galaxy A53 5G फोन लॉन्च से पहले TENAA पर स्पॉट, फोन...

Samsung Galaxy A53 5G फोन लॉन्च से पहले TENAA पर स्पॉट, फोन में होगा 64MP ट्रिपल कैमरा!


Samsung Galaxy A53 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह मार्च 2021 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A52 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन भी लिस्टेड हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन की बैटरी कैपिसिटी और अन्य फीचर्स भी बताए गए हैं। 

Samsung Galaxy A53 5G को लॉन्च से पहले MyFixGuide ने चीन की टेलीकम्यूनिकेशन सर्टिफिकेशन अथॉरिटी TENAA पर स्पॉट किया है। गैजेट्स 360 ने भी इस फोन की लिस्टिंग की स्वतंत्र रूप से जांच की  और इसे मॉडल नम्बर SM-A5360 के साथ TENAA पर लिस्टेड पाया।  इस लिस्टिंग में फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ बताया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। फोन में 6.46 इंच की एचडीप्लस एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल बताया गया है। साथ ही 5000 एमएएच की बटैरी कैपिसिटी भी बताई गई है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर ही होगा। 

इससे पहले फोन को चीन की 3C सर्टिफिकेशन साइट पर भी स्पॉट किया गया था जिसमें इसकी चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया गया था। हाल ही में 91Mobiles ने भी Samsung Galaxy A53 5G की लाइव इमेज स्पॉट की थीं। इनमें फोन के रियर पैनल और कैमरा सेटअप के साथ इसका फ्रेम भी दिखाया गया था। 

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार, फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसे 2.4GHz पर क्लॉक किया जाएगा। इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर हो सकता है। वहीं, TENAA में जो इमेज दिखाई देती है वह फोन में चौथे कैमरा का भी इशारा देती है जिसका जिक्र लिस्टिंग में नहीं किया गया है। फ्रंट साइड में इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। 

सैमसंग का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन्स के साथ आ सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से फोन के बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हाल ही में फोन को BIS सर्टिफिकेशन साइट पर Galaxy A33 5G और Galaxy M33 5G के साथ देखा गया था।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • listings
  • samsung galaxy a53 5g
  • samsung galaxy a53 5g camera details
  • Samsung Galaxy A53 5G Features
  • samsung galaxy a53 5g launch details
  • samsung galaxy a53 5g processor
  • samsung galaxy a53 5g renders
  • samsung galaxy a53 5g specifications
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी कैमरा
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी प्रोसेसर
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी रेंडर्स
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी स्पेसिफिकेशन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular