टिप्सटर OnLeaks की साझेदारी में 91mobiles ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कथित रूप से Samsung Galaxy A33 5G स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक किए हैं। इन रेंडर्स में फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में देखा गया है। डिज़ाइन की बात करें, तो सेल्फी के लिए फोन में इनफिनिटी-यू डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके अलावा, रिपोर्ट में बताया गया है कि फोन 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा।
फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। इसके अलावा, सैमसंग ब्रांड लोगो निचले हिस्से पर स्थित है। वहीं, पावर बटन व वॉव्यूम रॉकर को दाएं किनारे पर जगह दी गई है। बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रील व माइक्रोफोन आदि शामिल है। फोन का डायमेंशन 159.7x74x8.1mm हो सकता है।
Samsung Galaxy A33 कंपनी की A सीरीज़ का नया स्मार्टफोन होगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि यह फोन अगले साल 2022 में दस्तक दे सकता है। जैसे कि नाम से समझ आ रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए33 स्मार्टफोन कंपनी के मौजूदा Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न हो सकता है। बता दें, फोन का 4जी वेरिएंट भारत में इस साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था, जबकि 5जी वेरिएंट ग्लोबली जनवरी में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि गैलेक्सी ए33 स्मार्टफोन अगले साल जनवरी या फिर मार्च महीने में दस्तक दे सकता है।