Friday, January 28, 2022
HomeगैजेटSamsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G को मिला Bluetooth SIG...

Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G को मिला Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन, जल्द लॉन्च के संकेत


Samsung Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G दोनों स्मार्टफोन Bluetooth Special Interest Group (SIG) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च के संकेत मिलते हैं। लिस्टिंग में देखा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी ए33 और सैमसंग गैलेक्सी ए53 स्मार्टफोन ब्लूटूथ वी5.1 कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। गैलेक्सी ए सीरीज़ के स्मार्टफोन हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर भी स्पॉट किए गए थे, जिससे इनके भारत लॉन्च के संकेत मिले थे। सैमसंग गैलेक्सी ए53 को लेकर माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A52 का सक्सेसर होगा, जो कि मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था। वहीं, Samsung Galaxy A33 5G को लेकर माना जा रहा है कि यह Samsung Galaxy A32 का सक्सेसर होगा, जिसे जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था।

Bluetooth SIG वेबसाइट पर Samsung Galaxy A33 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लिस्ट है, जिसमें मॉडल नंबर SM-A336B, SM-A336E और SM-A336M शामिल हैं। वहीं, Samsung Galaxy A53 स्मार्टफोन वेबसाइट पर दो वेरिएंट्स में लिस्ट है, जो है मॉडल नंबर SM-A536B और SM-A536E। लिस्टिंग में पब्लिशिंग तारीख 26 जनवरी लिस्ट है और दोनों ही फोन ब्लूटूथ वी5.1 कनेक्टिविटी के साथ लिस्ट हैं। ब्लूटूथ एसआईजी लिस्टिंग यह भी इशारा देती है कि फोन में डुअल-सिम स्लॉट मौजूद होंगे।

Bluetooth SIG वेबसाइट लिस्टिंग के दो गैलेक्सी डिवाइस को SamMobile द्वारा स्पॉट किया गया था।

Samsung ने फिलहाल Galaxy A33 और Galaxy A53 को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स में इनके स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी मिल चुकी है।
 

Samsung Galaxy A33 5G specifications (expected)

सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी फोन को लेकर जानकारी मिली है कि यह 6.4 इंच के फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। डिस्प्ले में होल-पंच सेल्फी कटआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में IP67 रेटिंग मिलेगी जो कि इसे डस्ट और वाटर रसिस्टेंट बनाता है।

लीक रेंडर्स में फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखा गया था, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक मिल सकता है। वहीं, फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है।
 

Samsung Galaxy A53 5G specifications (expected)

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी फोन 6.46 इंच के फुल-एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन Exynos 1200 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज होगी।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा हो सकता है। इसके अलावा, फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है।

 



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • samsung galaxy a33 5g
  • samsung galaxy a33 5g specifications
  • samsung galaxy a53 5g
  • samsung galaxy a53 5g specifications
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए33 5जी स्पेसिफिकेशन
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी स्पेसिफिकेशन
Previous articleAndroid फोन पर अनजाने नम्बरों को ब्लॉक करने का ये है आसान तरीका
Next articleभारत में घटते कोरोना केस लेकिन बढ़ती कोविड मौतें, खतरे का संकेत तो नहीं, जानें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular