TheElec में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A23 में SK Hynix की ओर से 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए23 इसी साल लॉन्च होने वाला है और यह गैलेक्सी ए22 का सक्सेसर होगा जिसमें 48MP का कैमरा दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह 50 मेगापिक्सल का सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करेगा। सैमसंग इसे क्वाड कैमरा सेटअप में फिट करेगी। जिसमें एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मैक्रो शूट के लिए हो सकता है। इसके अलावा बुके मोड के लिए भी एक कैमरा अलग से दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए23 के दो वर्जन लॉन्च कर सकती है जिसमें एक 4G LTE को सपोर्ट करेगा और दूसरा 5G को सपोर्ट करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए23 के 4जी वर्जन को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। जबकि इसका 5जी वर्जन साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung ने गैलेक्सी सीरीज के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के 4G वर्जन के लिए 1.71 करोड़ यूनिट्स शिप करने का लक्ष्य रखा है जबकि इसके 5जी वर्जन के लिए कंपनी 1.26 करोड़ यूनिट्स शिप करने का टारगेट लेकर चल रही है।
गैलेक्सी सीरीज के लेटेस्ट लॉन्च की बात करें तो Samsung Galaxy A53 5G जल्द ही लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह मार्च 2021 में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A52 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च हो सकता है। फिलहाल, इस फोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट TEENA पर देखा गया है जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन भी लिस्टेड हैं। इस लिस्टिंग के अनुसार, फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन सेंसर हो सकता है। इसके अलावा फोन की बैटरी कैपिसिटी 5000 एमएएच हो सकती है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।