Friday, March 18, 2022
HomeगैजेटSamsung Galaxy A Event 2022: गैलेक्सी A33 और गैलेक्सी A53 पेश, कंपनी...

Samsung Galaxy A Event 2022: गैलेक्सी A33 और गैलेक्सी A53 पेश, कंपनी ने उतारा Galaxy Book 2 Series लैपटॉप


नई दिल्ली. दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) का इवेंट Samsung Galaxy A Event 2022 शुरू हो गया है. आप इस इवेंट को सैमसंग की वेबसाइट और यूट्यूब पर लाइव-स्ट्रीम के जरिए देख सकते हैं. इस इवेंट में कंपनी ने Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G को पेश किया. ये दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी की सुविधा से लैस हैं.

इसके अलावा Samsung Galaxy Book 2 Series की अपनी फ्लैगशिप पीसी लाइन-अप और 12वीं जेनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित गैलेक्सी बुक2 बिजनेस और स्नैपड्रैगन 7सी जेन 2 कंप्यूट प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित गैलेक्सी बुक गो (Galaxy Book Go) को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है.

Galaxy A53 में 6.5 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन 
सैमसंग ने अपने इवेंट में कहा है कि Galaxy A33 और Galaxy A53 दोनों की 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं और कोई भी कंटेंट अपलोड या डाउनलोड करने के लिए बेहद कम समय लेते हैं. Galaxy A33 में 6.4 इंच FHD+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है तो Galaxy A53 में 6.5 इंच की FHD+ Super AMOLED स्क्रीन ऑफर की गई है.

5000 mAh पावर की बैटरी
सैमसंग ऑसम सीरीज के A33 और A53 की ड्यूराबिलिटी की बात करें तो इममें IP67 वाटर और डस्ट रेजिस्टैंस फीचर दिया गया है. यदि आपका फोन गिरता है तो इसका मजबूत फ्रेम इसे बचाता है. सैमसंग ने अपने इन स्मार्टफोन्स 5000 mAh पावर की बैटरी दी है और दावा गया है कि ये कई दिनों तक चेलगी. इसके अवाला, जो ऐप्स आपने खोले मगर उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो अपने आप स्लीप हो जाएंगे.

कंपनी ने एक लाउड डॉल्बी एटमॉस स्पीकर के जरिए शानदार साउंड का वादा किया गया है. यदि आप घर से बाहर सनलाइट में हैं तो आपको स्क्रीन डल नहीं दिखेगी. इस फोन में ऐसा ऐल्गोरिदम इस्तेमाल किया गया है कि रोशनी में आते ही ये अपनी स्क्रीन को ब्राइट कर लेगा.

फोन फ्रेमरेट को एडजस्ट करने के लिए AI का इस्तेमाल
जब आप कोई वीडियो लेक्चर करते हैं तो फोन फ्रेमरेट को एडजस्ट करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करता है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तस्वीर में गैर-जरूरी ऑब्जेक्ट को हटाने में भी मदद करता है. गौरतलब है कि गूगल के स्मार्टफोन पिक्सेल 6 (Pixel 6) में भी यह विशेष कर दी गई है.

Tags: Samsung, Tech news, Tech News in hindi



Source link

Previous articleIPL 2022: दूसरी पारी का आगाज करने के लिए भारत पहुंचे डेल स्टेन, इस टीम के हैं गेंदबाजी कोच
Next articleKareena Kapoor Khan और Karisma Kapoor ने शेयर कर दीं सिजलिंग PHOTOS, मचाया तहलका
RELATED ARTICLES

Samsung Galaxy A Event 2022: सैमसंग ने लॉन्च किए A सीरीज के 2 स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

On This Day: सचिन तेंदुलकर ने 10 साल पहले आज ही खेला था आखिरी वनडे, विराट कोहली का दिखा ‘रौद्र रूप’

Holi Songs: ‘होली खेले रघुवीरा’ से ‘रंग बरसे’ तक होली में नए रंग भर देंगे ये सुपरहिट गाने, देखिए VIDEOS