2021 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और लोग नए साल की तैयारी करने में लगे हैं. इसी बीच फोन बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो इस साल में बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक सभी तरह के फोन पेश किए गए हैं. इस साल मोटोरोला, सैमसंग, रियलमी जैसी पॉपुलर कंपनियों ने इस साल 10 हज़ार से भी कम कीमत वाले फोन भी पेश किए हैं. आइए जानते हैं इस साल 2021 में लॉन्च हुए 10 हज़ार रुपये से भी कम कीमत वाले स्मार्टफोन के बारे में…
Samsung Galaxy F02S (कीमत- 9,499 रुपये) सैमसंग गैलेक्सी F02s में 6.5 का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट मौजूद है. फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी F02s में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.
Infinix Hot 11S (कीमत- 10,499 रुपये)
इनफिनिक्स हॉट 11S में 6.78-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080×2408 पिक्सल है. इसके 90Hz का रिफ्रेश रेट, 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और NEG Dinorex T2X-1 ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है. इसमें 4 जीबी LPDDR4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज मौजूद है.
ग्राहक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Infinix Hot 11S के 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है.
Moto E7 Plus के स्पेसिफिकेशंस (कीमत 9,499 रुपये)
फोन में 6.5 इंच का Max Vision HD + डिस्प्ले दिया गया है. फोन में क्वॉलकॉम का 1.8GHz स्पीड वाला स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है. ग्राहक इस फोन को Misty Blue और Twilight Orange कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा. पावर के लिए मोटो E7 Plus में 5000mAh की बैटरी है.
Nokia C20 Plus (कीमत 8,999 रुपये)
इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. नोकिया के इस फोन में एंड्रॉयड 11 गो पहले से इंस्टॉल होकर मिलता है.
Realme Narzo 30A (कीमत-8,999 रुपये)
रियलमी नार्ज़ो 30A में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 3GB/4GB LPDDR4X RAM और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. पावर के लिए Realme Narzo 30A में 6000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Realme, Samsung, Tech news, Tech news hindi, Year Ender