Wednesday, April 20, 2022
HomeगैजेटSamsung फ्री दे रहा 1.49 लाख का साउंड बार, बस खरीदने होंगे...

Samsung फ्री दे रहा 1.49 लाख का साउंड बार, बस खरीदने होंगे Samsung Neo QLED 8K,Neo QLED TV


Samsung ने भारत में अपने नए टीवी 2022 Neo QLED 8K और Neo QLED TV लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग का दावा है कि नई Neo QLED TV रेंज को टीवी के मुकाबले बहुत ज्यादा डिजाइन किया गया है, क्योंकि यह एक स्मार्ट हब के साथ आता है जो घर में स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल कर सकता है। कंपनी के मुताबिक, Samsung के 2022 Neo QLED TV स्मार्ट फीचर्स और यूजर इंटरफेस से लैस हैं, जिससे जरिए कंटेंट देखने, डिवाइस को कंट्रोल करने समेत काफी कुछ करने का एक सेंट्रल हब बनाता है।
 

Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED TV की रेंज की कीमत और ऑफर

Samsung Neo QLED 8K टीवी QN900B (85 इंच), QN800B (65 और 75 इंच), QN700B (65 इंच) मॉडल में उपलब्ध होंगे। वहीं इनकी कीमत की शुरुआत 3,24,990 रुपये से होगी।
वहीं Neo QLED टीवी QN95B (55 और 65 इंच), QN90B (85 इंच, 75 इंच, 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच), QN85B (55 इंच और 65 इंच) मॉडल में उपलब्ध होंगे। कीमत की बात की जाए तो इन टीवी की शुरुआती कीमत 1,14,990 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो ये सभी टीवी Samsung के सभी ऑफिशियल रिटेल स्टोर, प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर, सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म समेत Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर Samsung Shop पर उपलब्ध होंगे।
 

ऑफर

लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत 19-30 अप्रैल के बीच Neo QLED 8K टीवी खरीदने वाले यूजर्स को 1,49,900 रुपये का सैमसंग साउंडबार (HW-Q990B) और  8,900 रुपये का स्लिमफिट कैम मिलेगा। Neo QLED टीवी खरीदने वाले यूजर्स को खरीदारी के साथ 8,900 रुपये का स्लिमफिट कैम मिलेगा। वहीं जिन ग्राहकों ने Neo QLED 8K और Neo QLED टीवी को प्री-रिजर्व किया था वे 10 हजार रुपये और 5 हजार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Samsung Neo QLED 8K और Neo QLED TV टीवी रेंज के फीचर्स

Samsung के 2022 Neo QLED टीवी में एक स्लिम और स्लीक बेजल लेस डिजाइन दिया गया है। नए टीवी में Quantum Matrix Technology Pro और शेप एडेप्टिव लाइट कंट्रोल फीचर है, जिसको लेकर दावा है कि यह बेहतर कंट्रास्ट के साथ शार्प डिटेल्स प्रदान करता है। शेप एडेप्टिव लाइट कंट्रोल फोटो में कई ऑब्जेक्ट्स का विश्लेषण करता है और उसके हिसाब से लाइट को कंट्रोल करता है।

Neural Quantum प्रोसेसर 8K रियर डेप्थ बढ़ाने वाले कंटेंट के साथ 8K और 4K क्वालिटी तक प्रदान करता है। यूजर्स को सिनेमैटिक व्यूअंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए प्रीमियम टीवी 3डी सराउंड साउंड के साथ Dolby Atmos एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। टीवी सोलर सेल रिमोट के साथ आते हैं जो कमरे की रोशनी से खुद चार्ज होते हैं। रिमोट मिनिमलिस्टिक कीज के साथ आते हैं। 2022 Samsung Neo QLED में अन्य स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं जैसे कि बिल्ट-इन होम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जो आपको टीवी से डायरेक्ट अपने घर में स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने की अनुमति देता है।

 



Source link

  • Tags
  • samsung neo qled 8k
  • samsung neo qled tv
  • samsung smart tv
  • सैमसंग नियो क्यूएलईडी 8के
  • सैमसंग नियो क्यूएलईडी टीवी
  • सैमसंग स्मार्ट टीवी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular