Gizmochina ने ट्विटर यूज़र @GaryeonHan के ट्वीट का हवाला देते हुए जानकारी दी है कि Samsung की GOS 10,000 ऐप्स की परफॉर्मेंस पर असर डाल रही है। इनमें सिस्टम ऐप्स, Google ऐप्स और कई थर्ड-पार्टी ऐप्स शामिल हैं। ट्विटर यूज़र ने पता लगाया है कि सर्विस केवल गेमिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि कई ऐप्स पर भी प्रभाव डाल रही है।
Samsung created an app called GOS and used the app to limit game performance, making the gaming experience worse. However, according to what the Korean community found out today, Samsung confirmed that it has put performance limits on more than 10,000 apps… pic.twitter.com/U58AreZZoo
— 한가련 (@GaryeonHan) March 2, 2022
ट्विटर यूज़र का कहना है कि डिवाइस का तापमान उचित सीमा में होने पर भी GOS को परफॉर्मेंस को लिमिट करते देखा गया है। इतना ही नहीं, सर्विस वास्तव में Geekbench जैसे बेंचमार्किंग ऐप्स पर असर नहीं डालती है, और उन्हें थ्रॉटल लिस्ट से हटा देती है। बता दें, बेंचमार्किंग ऐप्स के जरिए स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को स्कोर किया जाता है। निश्चित तौर पर थ्रॉटलिंग लिस्ट से हटाने से वास्तविक स्कोर नहीं पता चलेगा।
रिपोर्ट कहती है कि Samsung इस GOS मुद्दे की जांच कर रही है और इसे Galaxy Note 7 मुद्दे की तरह ही गंभीरता से लेने का वादा कर रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।