Samsung Galaxy A03 Core: सैमसंग ने कम बजट वाला नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर (Samsung Galaxy A03 Core) लॉन्च किया है. ये एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसे सिर्फ एक वेरिएंट में मार्केट में पेश किया गया है. यह स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस है. यह फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी भी दी गई है.
सैमसंग के नए स्मार्टफोन Galaxy A03 Core को 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन में LCD डिस्प्ले है, जो HD+ रेजलूशन के साथ आता है. इस डिस्प्ले में वॉटर-ड्रॉप नॉच दी गई है, जिसमें सेल्फी कैमरा है. फोन में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy A03 Core के फीचर्स
Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है. फोन में वाई-फाई, 4जी एलटीई, वाई-फाई डायरेक्ट, जीपीएस, 3.5 मिलमीटर हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 4.2 समेत कई फीचर्स दिए गए हैं.
Yes Bank ने लॉन्च किया RuPay Credit Card, जानें क्या होगा फायदा
कैमरा और बैटरी
Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का सिर्फ एक कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया हुआ है. Galaxy A03 Core में 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy A03 Core की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन को रिटेल स्टोर, ऑनलाइन Samsung.com और लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल से खरीदा जा सकता है.
बेटी की शादी करनी हो या फिर बनाना है रिटायरमेंट प्लान, SIP Formula में है हर समाधान
सैमसंग गैलेक्सी A13 5G
इससे पहले सैमसंग ने Samsung Galaxy A13 5G लॉन्च किया था. ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 SoC और ट्रिपल कैमरा के साथ आता है. हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A13 5G की कीमत 18,700 रुपये रखी गई है. ये फोन सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन है.
सैमसंग गैलेक्सी A13 5G में 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि HD+ रेजोलूशन और 720×1600 पिक्सल्स के साथ आता है. ये फोन वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है, जिसे सैमसंग इनफिनिटी-V स्क्रीन कहता है. सैमसंग गैलेक्सी A13 5G का डिस्प्ले एक सेकेंड में 90 बार तक रिफ्रेश होता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Mobile Phone, Samsung, Smartphone