Sunday, January 9, 2022
HomeगैजेटSamsung ने दिखाया अनोखा प्रोजेक्‍टर, स्‍मार्ट स्‍पीकर और बल्ब में भी बदल...

Samsung ने दिखाया अनोखा प्रोजेक्‍टर, स्‍मार्ट स्‍पीकर और बल्ब में भी बदल जाता है


दुनिया के सबसे बड़े टेक्‍नॉलजी शो ‘CES 2022′ में सैमसंग (Samsung) ने ‘द फ्रीस्टाइल’ (The Freestyle) नाम का एक नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर लॉन्च किया है। प्रोजेक्‍टर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे यह रेग्‍युलर TV का व्‍यूइंग एक्‍सपीरियंस देता है। हालांकि इसकी तुलना टीवी से नहीं की जा सकती। खास यह भी है कि इसे अपने साथ आप कहीं भी ले जा सकते हैं। इस प्रोजेक्‍टर के जरिए Gen Z और मिलेनियल्स ऑडियंस को टारगेट किया गया है। ऐसा इसलिए भी है, क्‍योंकि यह डिवाइस पार्टी वगैरह के लिए भी इस्‍तेमाल हो सकती है। 

सैमसंंग के मुताबिक, इसका वजन 830 ग्राम है, जिसकी वजह से इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। ‘द फ्रीस्टाइल’ की खूबी यह भी है कि यह किसी भी जगह को आसानी से स्‍क्रीन में बदल सकती है। क्‍योंकि यह 180 डिग्री में रोटेट हो जाता है, इसलिए इस प्रोजेक्‍टर को दीवार, छत या फर्श पर कहीं भी अनुभव किया जा सकता है। 

ऑटो कीस्टोन और ऑटो लेवलिंग फीचर्स की मदद से यह डिवाइस किसी भी एंगल पर एडजस्‍ट हो सकती है। इसके साउंड को ‘डुअल पैसिव रेडिएटर’ के जरिए कंट्रोल किया जाता है। यह फीचर क्‍लीन, गहरे बेस वाले साउंड का दावा करता है, जिसमें कोई भी डिस्‍टॉर्शन नहीं आता। यूजर्स को 360 डिग्री सिनैमैटिक सराउंड ऑडियो का अनुभव भी मिलता है।  

सैमसंग फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर में बैटरी भी लगाई जा सकती हैं। यह USB-PD और 50W/20V+ आउटपुट को सपोर्ट करता है। यह पहली पोर्टेबल स्क्रीन है, जिसे बिना एडिशनल वायरिंग के E262 लाइट सॉकेट में लगाया जा सकता है। इस डिवाइस की सबसे अच्‍छी बात यह है कि यह इसके ट्रांसलूसेंट लेंस कैप से एक लाइटिंग डिवाइस में बदल सकता है और एक स्मार्ट स्पीकर में बदलकर प्रोजेक्‍टर की लाइटिंग के हिसाब से जगमगाता है। इससे पार्टी टाइम में मूड एकदम फ्रेश हो जाता है। 

एक और खास फीचर है कि यह प्रोजेक्‍टर सैमसंग स्मार्ट टीवी पर मिलने वाले फीचर्स जैसे- स्ट्रीमिंग सर्विस की मिररिंग और कास्टिंग को सपोर्ट करता है। यह सैमसंग फ्रीस्टाइल प्रोजेक्टर के जरिए नेटफ्लिक्‍स और एमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्‍लैटफॉर्म भी एक्‍सेस किए जा सकते हैं। अमेरिका में यह प्रोजेक्टर 900 डॉलर पर प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है। जल्द ही बाकी ग्‍लोबल मार्केट्स में भी इसे बेचा जाएगा।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • CES 2022
  • projector
  • Samsung
  • smart speaker
  • the freestyle
  • द फ्रीस्‍टाइल
  • प्रोजेक्‍टर
  • सीईएस 2022
  • सैमसंग
  • स्मार्ट स्पीकर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular