Monday, April 4, 2022
HomeगैजेटSamsung के लेटेस्ट 5G फोन की कीमत का हुआ खुलासा, पहली बार...

Samsung के लेटेस्ट 5G फोन की कीमत का हुआ खुलासा, पहली बार मिल रहा है ऐसा ऑफर


Samsung Galaxy A73 5G को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया था. कंपनी ने गैलेक्सी A73 5जी को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A73 5G के बेस वेरिएंट 8GB/128GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपये,वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8GB RAM/256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. बता दें कि गैलेक्सी ए73 5जी की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों के पास गैलेक्सी बड्स लाइव को 499 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है.

इसके अलावा, सैमसंग, सैमसंग फाइनेंस+, आईसीआईसीआई बैंक कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ज़रिए डिवाइस की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी दे रहा है.

(ये भी पढ़ें-WhatsApp की शानदार ट्रिक! कॉलिंग के दौरान कम खर्च होगा आपका Mobile Data, जानें स्टेप्स)

सैमसंग गैलेक्सी A73 5G Awesome ग्रे, Awesome मिंट और Awesome व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है. ये 5जी फोन दो वेरिएंट 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+128जीबी स्टोरेज के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी A73 5G की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक AMOLED डिस्प्ले है. साथ ही इमसें 120Hz रिफ्रेश रेट जैसी खूबी भी मिलती है.

मिलेगा 120Hz का रिफ्रेश रेट
सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में 6.7 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और इसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगम 778G प्रोसेसर मिलता है, जो कि 8जीबी की रैम के साथ दिया गया है. फोन 128GB और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

(ये भी पढ़ें-बड़ी खुशखबरी! 5 हज़ार रु सस्ते हुए OnePlus के दो दमदार फोन, मिलेंगे 50 मेगापिक्सल कैमरे)

सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में कैमरे के तौर पर 108 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जो कि f/1.8 अपर्चर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी A73 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ये फोन वॉटर रेसिस्टेंट के साथ डिज़ाइन किया गया है.

Tags: Samsung, Tech news



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • samsung galaxy a33 5g
  • samsung galaxy a33 5g launch
  • Samsung Galaxy A33 5G specs
  • samsung galaxy a73 5g
  • Samsung Galaxy A73 5G launch
  • Samsung Galaxy A73 5G pre-booking
  • Samsung Galaxy A73 5G specs
  • tech news hindi
  • सैमसंग गैलेक्सी A73 5G
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular