नया साल शुरू होते ही स्मार्टफोन कंपनियों ने नए-नए फोन पेश करना शुरू कर दिया है. साल का पहला महीना खत्म ही हो गया है, और अब आज (1 फरवरी 2022) से नया महीना शूरू हो गया है. फोन की लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लेकर कई तरह की रिपोर्ट सामने आती हैं, इसी बीच अगर आप भी किसी फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में बारे. इस लिस्ट सैमसंग, रियलमी, रेडमी, ओप्पो के स्मार्टफोन्स मौजूद है…
Oppo Reno 7 Series: ओप्पो रेनो सीरीज़ में ओप्पो रेनो 7 5जी, ओप्पो रेनो 7 SE 5G और रेनो 7 प्रो 5जी को लेकर कंफर्म कर दिया गया है कि इसे 4 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि फोन को चीन में पिछले साल लॉन्च कर दिया गया है. रेनो 6 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC मिलेगा.
Redmi Note 11S
शियोमी इंडिया ने कंफर्म किया है कि रेडमी नोट 11S को भारत में 9 फरवरी को लॉन्च जाएगा. ऑफिशियल टीज़र के मुताबिक फोन में क्वाड रियर सेटअप दिया जाएगा. ये ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. इस फोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी ISOCELL HM2 सेंसर दिया जाएगा, और इसमें 8-मेगापिक्स का सोनी IMX355 अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस, और 2-मेगापिक्सल का OmniVision OV2A मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जाएगा.
उम्मीद की जा रही है कि इसमें मीडियाटेक हीलियो G96 SoC मिलेगा. Redmi Note 11S को 8GB तक की RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Samsung galaxy S22 Series
सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ के तीन फोन सैमसंग गैलेक्सी S22, सैमसंग गैलेक्सी S22+ और सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra को 9 फरवरी 2022 को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज़ को इस साल का सबसे खास फोन कहा जा रहा है. इस सीरीज़ को लेकर काफी दिनों से अफवाहें और लीक रिपोर्ट आ रही हैं. इस सीरीज़ को लेकर सैमसंग ने फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
Realme 9 Pro , Realme 9 Pro
रियलमी 9 Pro, रियलमी 9 Pro+ को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. रियलमी 9 प्रो+को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, MediaTek डायमेंसिटी 920 5G चिपसेट मिलेगा. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप.
दूसरी तरफ रियलमी 9 Pro को लेकर उम्मीद है कि इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 6.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Snapdragon 695 चिपसेट, 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. कैमरे के तौर पर इसमें 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |