Friday, October 29, 2021
HomeगैजेटSamsung का ये लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन मिल रहा 5 हजार रुपये तक...

Samsung का ये लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन मिल रहा 5 हजार रुपये तक सस्ता, इस दिन तक वैलिड है ऑफर


Discount on Samsung Galaxy M52 5G: इस फेस्टिव सीजन दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट 5G फोन के दाम कम कर दिए हैं. अगर आप इस खास त्योहार पर एक नया 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंपनी इस पर करीब पांच हजार रुपये तक की कटौती कर दी है. सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी के अलावा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है. दाम कम होने के बाद इसकी क्या कीमत है आइए जानते हैं. 

ये है नई कीमत
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन प्राइस घटने के बाद इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये हो गई है. वहीं आप इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को सिर्फ 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये ऑफर सिर्फ 31 अक्टूबर तक ही वैलिड है. 

स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 पर काम करेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ा भी सकते हैं. 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 12 मेगापिक्सल का एक और सेंसर और 5 मेगापिक्सेल डेप्थ कैमरा मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

बैटरी और कनेक्टिविटी
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेडिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5G से है मुकाबला
Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला है. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Infinix Smart 6: बेहद कम कीमत में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स का ये स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Upcoming Smartphones: नवबंर में लॉन्च होने जा रहे हैं ये 5 धमाकेदार स्मार्टफोन, जानें इनके बारे में



Source link

  • Tags
  • Discount on Samsung Galaxy M52 5G
  • Diwali Offer
  • Samsung
  • Samsung Galaxy M52 5G
  • samsung galaxy m52 5g price in india
  • सैमसंग
  • सैमसंग गैलेग्जी एम 52 5जी की कीमत
  • सैमसंग गैलेग्जी एम52 5जी
RELATED ARTICLES

Diwali Festival: SAMY के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की खरीद पर ‘बाय वन, गेट वन’ ऑफर, जानें इसकी कीमत

4,230mAh बैटरी के साथ आएगा Oppo A16K फोन! स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स लीक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular