Friday, April 8, 2022
HomeगैजेटSamsung और LG तोड़ेंगी कमाई के सारे र‍िकॉर्ड! लगाया यह अनुमान

Samsung और LG तोड़ेंगी कमाई के सारे र‍िकॉर्ड! लगाया यह अनुमान


कोविड-19 की चुनौती के बीच दुनियाभर के देश अपनी अर्थव्‍यवस्‍था को संभाल रहे हैं। कंपनियां भी बेहतर प्रदर्शन की उम्‍मीद कर रही हैं। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की है। दोनों कंपनियों ने उनके इत‍िहास की अब तक की सबसे अधिक सेल का अनुमान लगाया है। सैमसंग ने लगभग 234 बिलियन डॉलर कमाई का अनुमान लगाया है, जो अबतक का उसका सबसे ज्‍यादा रेवेन्‍यू है। वहीं, LG के इत‍िहास में पहली बार उसकी एनुअल सेल 62 बिलियन डॉलर के पार होने का अनुमान है।

ETNews की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल यानी 2021 की चौथी तिमाही में सैमसंग को लगभग 63 बिलियन डॉलर सेल और लगभग 12 बिलियन डॉलर के ऑपरेटिंग प्रॉफ‍िट का अनुमान है। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्‍गज ने इस साल की तीसरी त‍िमाही में पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले 67 फीसदी की ग्रोथ देखी है। कंपनी ने लगभग 234 बिलियन डॉलर कमाई का अनुमान लगाया है, जोकि कंपनी का अबतक का सबसे ज्‍यादा रेवेन्‍यू है और 2018 की कमाई से भी ज्‍यादा है। 

इस साल कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफ‍िट लगभग 44 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2018 के बाद से सबसे अधिक है। तमाम रिसर्चर्स ने उम्‍मीद लगाई है कि ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर पार्ट्स की कमी में नए साल की पहली छमाही के बाद सुधार होगा। गौरतलब है कि चिप मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भी सैमसंग दुनिया की बड़ी कंपनी है। माना जा रहा है कि नए साल में DRAM मेमोरी सेमीकंडक्टर्स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग में भी तेजी आएगी, जिन्‍हें सैमसंग तैयार करती है। 

सैमसंग की तरह ही दक्षिण कोरिया की LG को भी इस साल रिकॉर्ड प्रदर्शन की उम्मीद है। कंपनी की ओवरऑल सेल और ऑपरेटिंग प्रॉफ‍िट क्रमशः लगभग 16 बिलियन डॉलर और 700 मिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। LG के इत‍िहास में पहली बार उसकी एनुअल सेल 62 बिलियन डॉलर के पार होने का अनुमान है। कंपनी का एनुअल ऑपरेटिंग प्रॉफ‍िट भी 3 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो दोनों ही कंपनियां तमाम कैटिगरीज में इनोवेटिव प्रोडक्‍ट पेश कर रही हैं। एलजी ने स्‍मार्टफोन मार्केट को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन सैमसंग एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप डिवाइस उतार रही है। नए फोल्‍ड फोन के भी कई हाईटेक फीचर्स से लैस होने की उम्‍मीद है। वहीं, LG का फोकस होम अप्‍लायंस कैटिगरी में है। दोनों ही कंपनियां स्‍मार्ट टीवी से लेकर रेफ्रिजरेटर तक की नई रेंज लाने वाली हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • expected
  • lg
  • lg profit
  • record sales
  • Samsung
  • samsung profit
  • एलजी
  • एलजी प्रॉफ‍िट
  • रिकॉर्ड सेल्‍स
  • सैमसंग
  • सैमसंग प्रॉफ‍िट
Previous articleनेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी तापसी पन्नू की ‘हसीन दिलरुबा’
Next articleYear ender: साल 2021 में टोक्यो की धरती से भारतीय खेलों में आये ये 10 बड़े लम्हें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular