Thursday, April 21, 2022
HomeसेहतSamakonasana Bealth Benefits: तनाव दूर करके हमें 5 जबरदस्त फायदे देता है...

Samakonasana Bealth Benefits: तनाव दूर करके हमें 5 जबरदस्त फायदे देता है समकोणासन, बेहद सरल है करने की विधि


Samakonasana Bealth Benefits: वैसे तो सभी योगासन हमारी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं, लेकिन किसी विशेष समस्या या बीमारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक योगासन की अपनी एक खासियत होती है. इस खबर में हम आज हम आपके लिए समकोणासन के फायदे लेकर आए हैं.

क्या है समकोणासन?
समकोणासन दो शब्दों से मिलकर बना है समकोण और आसन, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस आसन में शरीर 90 डिग्री का कोण बनाता है. इस आसन को इंग्लिश में स्ट्रेट एंगल पोज (Straight Angle Pose) कहते हैं. समकोणासन के अभ्यास से शरीर में लचीलापन आता है.

समकोणासन करने का तरीका

  1. सबसे पहले योगा मैट पर सीधा खड़े हो जाएं.
  2. अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं.
  3. अब शरीर को कमर से मोड़ते हुए 90 डिग्री तक नीचे की ओर झुकाएं.
  4. ध्यान रहे कि आपके घुटने मुड़ने नहीं चाहिए और दोनों हाथ सामने, जबकि नजरें जमीन की ओर हों.
  5. इस दौरान आपको लंबी गहरी सांस लेते रहना है.
  6. करीबन 30-40 सेकंड तक इसी पोजीशन में रहना है.
  7. फिर हाथों को नीचा करके सामान्य अवस्था में वापस आ जाएं.

समकोणासन करने के लाभ (Samakonasana Benefits)

  • शरीर में लचीलापन आने के साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी सुधार होता है.
  • कमर के निचले हिस्से में मजबूती मिलती है और गर्दन का दर्द भी दूर होता है.
  • पूरे शरीर की मांसपेशियों के तनाव को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय है.
  • शारीरिक संतुलन बनाने के लिए ये आसन काफी अच्छा माना गया है.
  • शारीरिक तनाव को दूर करने में फायदेमंद होता है.

समकोणासन के दौरान बरतने वाली सावधानी 

  • अगर किसी व्यक्ति के कमर में गहरी चोट आई हो या कंधों में दर्द हो तो वह आसन को ना करें.
  • आपको घुटनों में किसी प्रकार का दर्द है, तब इस आसन को करने से बचें.
  • गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस आसन को करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 

Brain Health Tips: ब्रेन को अंदर से खोखला बना रहीं ये 5 गलत आदतें, ठप पड़ जाता है दिमाग, तुरंत खाना शुरू करें ये चीजें

Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV





Source link

  • Tags
  • how to do samakonasana
  • method of samakonasana
  • Samakonasana Bealth Benefits
  • Samakonasana Benefits
  • What is samakonasana
  • समकोणासन करने का तरीका
  • समकोणासन की विधि
  • समकोणासन के लाभ
  • समकोणासन क्या है
  • सेहत के लिए फायदेमंद समकोणासन
Previous articleबच्चों को शाम के स्नैक्स में सर्व करें पनीर पॉपकॉर्न, जान लें इसकी आसान रेसिपी
Next articleअमेरिका ने रूस में कारोबार करने वाली क्रिप्टो माइनिंग फर्म पर लगाया प्रतिबंध
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular