Redmi इंडिया (Redmi India) ने आज अपनी लेटेस्ट टीवी Redmi Smart TV X43 को पहली बार सेल में उपलब्ध करा रही है. कंपनी आज इसे खरीदने के लिए स्पेशल सेल ऑफर्स भी दे रहा है, जिससे ग्राहक 4K स्मार्ट टीवी को कम कीमत में घर ला सकते हैं. ये 4K TV PatchWall UI पर काम करती है, और इसमें ऑडियो और वीडियो के लिए Dolby टेक्नोलॉजी मिलती है. आइए जानते हैं 4K TV के पहली सेल की सभी डिटेल और जानें कंपनी इसपर कौन से ऑफर्स दे रही है. रेडमी स्मार्ट TV X43 4K की कीमत 28,999 रुपये है, और आज 12 बजे इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.
इसपर इंस्टेंट डिस्काउंट के तहत 1,500 रुपये की छूट मिलेगी, जो कि ग्राहक Kotak क्रेडिट, debit कार्ड या EMI के ज़रिए पाई जा सकती है. रेडमी की Redmi Smart TV X43 को Mi Home प्लैटफॉर्म, अमेज़न इंडिया, Mi Studios और दूसरे शॉपिंग प्लैटफॉर्म से खरीदा जा सकता है. आइए जानें कैसे हैं इस टीवी के फुल स्पेसिफिकेशंस
रेडमी स्मार्ट टीवी X43 में 43 इंच का 4K डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 3840×2160 पिक्सल वाला FHD+ डिस्प्ले मिलता है. ये स्मार्ट टीवी Android TV 10 पर बेस्ड PatchWall 4 UI पर काम करता है. कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट पैचवॉल 15 से ज़्यादा भाषाओं में 30+ से ज़्यादा कंटेंट पार्टनर्स से कंटेंट इंटीग्रेशन लाता है.
मिलेगा एंड्रॉयड 10 OS
इस टीवी में कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई 2.1 स्लॉट्स, दो यूएसबी पोर्ट्स, एक इथरनेट पोर्ट और 3.5mm जैक दिया हुआ है. नए टीवी में पतले बेजल भी हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी X43 एंड्रॉयड टीवी 10 ओएस पर काम करता है.
Redmi की इस Redmi Smart TV X43 टीवी में 30W का स्पीकर देती है, जो कि डॉल्बी Atmos और DTS वर्चुअल:X टेक्नोलॉजी के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए रेडमी स्मार्ट TV X43 में Wi-Fi, तीन HDMI 2.1 पोर्ट्स, दो USB ports मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Redmi, Xiaomi, Xiaomi Redmi