Friday, January 21, 2022
Homeलाइफस्टाइलSakat Chauth 2022: सकट चौथ पर करें ये खास उपाय, गणपति की...

Sakat Chauth 2022: सकट चौथ पर करें ये खास उपाय, गणपति की कृपा से होंगे हर काम


Image Source : INSTAGRAM/GANPATI_UTSAV__
 do these upay on Ganesh Chaturthi

Highlights

  • माघ मास की गणेश चतुर्थी का अधिक महत्व होता है
  • सकट चौथ के मौके पर करें ये खास उपाय

हर महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को ही संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत किया जाता है, लेकिन माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का बड़ा ही महत्व है । इस दिन भगवान गणेश की उत्पत्ति हुई थी । इस दिन पूरा दिन व्रत करने के बाद शाम के समय चन्द्रोदय होने पर व्रत का पारण किया जाता है। 


माघ महीने की इस चतुर्थी को सकट चौथ, तिलकूट चतुर्थी, तिल चौथ, वक्रतुंडी चतुर्थी और माही चौथ के नाम से भी जाना जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन पुण्य फलों की प्राप्ति के लिये कौन-से खास उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से 

Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय

अगर आप छोटी-छोटी खुशियों को बटोरकर अपने जीवन में आनंद भरना चाहते हैं, तो आज भगवान गणेश को बूंदी के लड्डुओं का भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद बचे हुए लड्डूओं को छोटी कन्याओं में बांट दें और उनका आशीर्वाद लें |

  • अगर आप अपने बच्चों के जीवन की गति को बनाये रखना चाहते हैं, तो आज भगवान गणेश की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ लें और उसे कलावे से बांधकर पूजा स्थल पर रख दें | पूजा समाप्त होने के बाद उस हल्दी की गांठ को पानी की सहायता से पीस लें और उससे बच्चे के मस्तक पर तिलक लगाएं।
  • अगर आपके जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है और आप चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द समाप्त हो जाये, तो आज तिल और गुड़ के लड्डू बनाएं और गणेश भगवान की विधि-विधान से पूजा करके उन लड्डुओं से भोग लगाएं और बाकि बचे लड्डुओं को प्रसाद के रूप में परिवार के सब सदस्यों में बांट दें।
  • अगर आप अपने बच्चे की तरक्की और उसके मान-सम्मान में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज अपने बच्चे के हाथों से मंदिर में तिल दान करवाएं, साथ ही गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
  • अगर आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं, तो आज भगवान गणेश को रोली और चंदन का तिलक लगाएं | साथ ही गणेश जी के मंत्र का 11 बार जप करें | मंत्र है –

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:

निर्विघ्नं कुरूमें देव सर्व कार्येषु सर्वदा

Chankya Niti: इन 3 जगहों पर खुद चलकर आती हैं मां लक्ष्मी, हमेशा भरा रहता है धन का भंडार

  • अगर आप नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आज आठ मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करके गले में धारण करें |
  • अगर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखना चाहते हैं, तो आज एक पान का पत्ता लें और उसके मध्य में रोली से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। अब वह पान का पत्ता भगवान गणेश को अर्पित करें, साथ ही गणेश जी के मंत्र का 108 बार
  • जप करें | मंत्र है – ऊँ गं गणपतये नमः
  • अगर आप अपने घर में धन-धान्य और सुख-समृद्धि को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान को मोदक का भोग लगाएं, साथ ही उनके सामने घी का दीपक जलाएं।
  • अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, तो आपको अपने घर के मंदिर में सफेद रंग के गणपति जी की मूर्ति की
  • स्थापना करनी चाहिए, साथ ही भगवान की विधि-पूर्वक पूजा करके संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
  • अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन को भरपूर सुख से भर देना चाहते हैं तो इस दिन दो बेसन के लड्डू, थोड़े-से तिल, चावल, मेवा और कोई एक फल अलग-अलग पांच पोटली में बांध लीजिए। अब भगवान गणेश के मंदिर जाकर मंत्र जप करते हुए सारी चीजों को एक-एक करके भगवान को अर्पित करें | मंत्र है – श्री गणेशाय नमः …एक चीज चढ़ाएं और मंत्र बोलें  श्री गणेशाय नम: । इसी प्रकार बाकी की चीजें भी मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं।





Source link

  • Tags
  • Ganesh jayanti 2022
  • ganesh jayanti 2022 date
  • ganesh jayanti 2022 puja muhurat
  • maghi ganesh jayanti 2022 date
  • maghi ganpati 2022
  • Religion Hindi News
  • Sakat Chaturthi
  • sakat chauth 2022
  • Sankashti Chaturthi
  • Til Kut Sankashti Chaturthi
  • upay
  • गणेश जयंती 2022
  • सकट चौथ 2022
  • सकट संकष्टी चतुर्थी उपाय maghi ganesh jayanti 2022
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नागिन 6_Grand Finale (Last Episode) | Cartoon Nagin | Hindi Story | Anim Stories

जब ट्विंकल खन्ना ने गाना गाते हुए अपलोड किया वीडियो तो यूजर्स बोलो-प्लीज चुप हो जाओ