इंडियन शादी की सबसे बड़ी बात होती है कि कोई भी शादी बिना ढेर सारे खर्चे के पूरी नहीं हो सकती है और इसका टेंशन अगर किसी को सबसे ज़्यादा होता है तो वो है बच्चों का पिता. एक पिता के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि वो अपने बच्चों के शादी के खर्चों को कैसे मैनेज करेगा और यकीन मानिए कि एक आम पिता के साथ-साथ बॉलिवुड स्टार और पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी इस टेंशन से अछूते नहीं हैं. दरअसल एक बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में बातों-बातों में सैफ ने कहा था कि वो और करीना (Kareena Kapoor) काफी सादे तरीके से शादी करना चाहते थे लेकिन कपूर खानदान में ही करीब 200 लोग हैं . मुझे बहुत टेंशन होती है क्योंकि मेरे चार बच्चे हैं.
इसलिए परेशान होता है हर पिता-
पिता एक ऐसा शख्स है जो अपने परिवार की सारी परेशानियां, ज़िम्मेदारियां सब अपने कंधे पर उठाए होता है और बच्चे के पैदा होने से लेकर उसकी शादी तक वो पैसे जोड़ता रहता है ताकि उसकी शादी अच्छे से कराई जा सके और शादी के खर्चे भी ऐसे होते हैं कि एक के बाद एक आते ही चले जाते हैं इसलिए हर पिता अपनी तरफ से 100 फीसदी देने की कोशिश करता है कि उसके बच्चे की शादी में कोई कमी न रह जाए.
ये भी पढ़ें- Parents Advice : Janhvi Kapoor ने Sridevi को बताया था “बुरी मां”, वजह कई Parents के लिए है सबक
कोशिश करें शादी के बोझ तले दबे न आपके पिता-
ज़माना बदल चुका है और अब आजकल के बच्चे समझते हैं कि बिग फैट वैडिंग से कुछ भी खास हासिल नहीं होता है. ऐसे में ये आपकी ज़िम्मेदारी है कि सुनिश्चित करें कि आपके पिता कहीं आपकी शादी के बोझ तले न दब जाएं. किसी भी लड़के से शादी करने से पहले इस बात का खयाल आपको रखना है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई डिमांड न हो जिसके चलते आपके पिता को कर्ज से बोझ तले दबना पड़े.
ये भी पढ़ें- Wedding Advice : आप भी कर सकते हैं Celebrities जैसी शादी, विराट-अनुष्का जैसी Wedding करनी हो तो ये तरीके आज़माएं
दोनों परिवार मिलकर उठाएं शादी का खर्चा-
बदलते वक्त के साथ-साथ अब चलन है कि शादी के खर्चे का बोझ सिर्फ लड़की वालों पर न डाला जाए. अब दोनों परिवार मिलकर शादी का खर्चा उठाते हैं जो पूरी तरह से जायज़ है ताकि लड़की वाले खर्चे के बोझ तले दब न जाएं और आपकी वैडिंग खुशी-खुशी निपट जाए.