Safalta Ki Kunji, Motivational Thoughts in Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि सफलता श्रेष्ठ गुणों पर निर्भर करती है, जो लोग गलत काम नहीं करते हैं और अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निर्वाह करते हैं. वे अवश्य सफलता प्राप्त करते हैं. अच्छे गुणों से युक्त व्यक्ति पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है. ऐसे लोग सभी प्रकार के सुखों का आनंद लेते हैं. ये गुण कौन से हैं आइए जानते हैं
परिश्रमी सफलता की पहली सीढ़ी है
सफलता की कुंजी कहती है कि जो व्यक्ति परिश्रम से नहीं घबराता है और अपने लक्ष्य को पाने के लिए निरंतर मेहनत करता रहता है, उसे लक्ष्मी जी का आशीर्वाद अवश्य मिलता है. परिश्रम करने वालों को लक्ष्मी जी कभी निराश नहीं करती हैं. इसलिए जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो परिश्रम करने से कभी भी पीछे न हटें.
विनम्रता में ही सफलता छिपी है
सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन की सफलता में व्यक्ति के स्वभाव का विशेष योगदान होता है. जिस व्यक्ति के स्वभाव में विनम्रता होती है, उसे हर किसी का स्नेह और सम्मान प्राप्त होता है.
अनुशासन से लक्ष्य प्राप्त होता है
सफलता की कुंजी कहती है कि अनुशासन की भावना व्यक्ति को श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है. अनुशासन व्यक्ति को जीवन में समय की अहमियत को बताता है.
मदद का भाव बनाए रखें
सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति पद और धन से बड़ा नहीं बनता है. व्यक्ति अपने गुणों से छोटा और बड़ा बनता है. जो व्यक्ति दूसरों की मदद के लिए सदैव तैयार रहता है. दूसरों के दुख को अपना दुख समझकर सहयोग के लिए खड़ा रहता है, ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.