IND vs ENG: Virat Kohli पर Sachin Tendulkar का आया बड़ा बयान, बताया- आखिर कहां है कमी?


नई दिल्ली: लॉर्ड्स (Lords) टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की तारीफ पूरी दुनिया में की जा रही है. इस मैच के दौरान कोहली ने जिस जोश के साथ कप्तानी की उसी के चलते सारे खिलाड़ी काफी ऊर्जा से भरे दिखे. लेकिन जहां एक तरफ उनकी कप्तानी की प्रशंसा की जा रही है वहीं उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचना भी की जा रही है.

कोहली (Virat Kohli) का बल्ला लंबे समय से एकदम खामोश है. उन्होंने पिछले दो साल से एक भी शतक नहीं जड़ा है. कोहली के फैंस काफी समय से उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. इसी  बीच दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बताया है कि कोहली क्यों लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं.

सचिन ने बताई बड़ी वजह

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती है. जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं. ऐसी परिस्थिति में चिंता और ज्यादा बढ़ जाती है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते हैं. ऐसा सबके साथ होता है.’

रोहित की तारीफ में कही ये बात 

तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है उन्होंने सुधार किया है और अपने खेल के दूसरे पक्ष को दिखाया है कि वह कैसे बदलाव कर परिस्थिति के अनुसार खेल सकते हैं.’ रोहित इस दौरे पर गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना पसंदीदा हुक और पुल शॉट खेलकर आउट हो गए लेकिन तेंदुलकर ने उनका बचाव करते हुए कहा, ‘उन्होंने एक नेतृत्वकर्ता की तरह लोकेश राहुल का शानदार सहयोग दिया है. जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने उस शॉट से कई बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा है और मैं यह देख रहा हूं कि उसने दोनों टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल किया है.’

भारत का गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ- तेंदुलकर

भारतीय टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है. मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
%d bloggers like this: