साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमों का ICC T20 वर्ल्ड कप में हार से आगाज हुआ है। ऐसे में दोनों टीमें की नजरें आज के मुकाबलें में एक-दूसरे को हराने पर टिकी हैं। साउथ अफ्रीका को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट से हार देखनी पड़ी थी जबकि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने 6 विकेट से शिकस्त दी थी। इस मुकाबलें में बल्लेबाजों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी क्योंकि पिछले मैच मे दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी फेल रही थी। यही वजह है कि इस मैच की Dream11 Team में बल्लेबाजों को चुनते समय खास ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं SA vs WI की मजबूत Dream11 Team पर…
SA vs WI Dream11 Team : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), लेंडल सिमंस (उपकप्तान), क्रिस गेल, एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्जे, हेडन वॉल्श, रवि रामपॉल।
संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्जे, तबरेज़ शम्सी।
वेस्टइंडीज : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसेन, ओबेद मैककॉय, रवि रामपॉल।
स्क्वाड
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर और अकील हुसैन।
साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, डब्ल्यू मुलडर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन।