Russia Ukraine War Update कांग्रेस के राहुल गांधी ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से वापस लाए जा रहे भारतीय छात्रों को लेकर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर जानकारी मांगी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा सरकार यूक्रेन से कितने छात्रों को लेकर आई और वहां पर अभी कितने फंसे हैं इसकी जानकारी दें।
मेरठ
Updated: March 03, 2022 02:58:28 pm
Russia Ukraine War Update ऑपरेशन गंगा के तहत केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने का क्रम जारी है। वहीं इसी बीच कांग्रेसी नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने केंद्र ओर प्रधानमंत्री से जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि और त्रासदी ना हो इसे लिए केंद्र सरकार को बताना होगा। कि कितने छात्रों को यूक्रेन से बचाकर ला चुके हैं। कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान क्या बनाया है। इन परिवारों को एक स्पष्ट रणनीति बताना हमारी जिम्मेदारी है।
Russia Ukraine War Update : राहुल गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के बारे में पीएम मोदी को टवीट कर रखी ये मांग
बता दें कि इस समय भी यूक्रेन के विभिन्न शहरों में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। जिनको वहां से निकालने का काम भारत सरकार द्वारा तेजी से किया जा रहा है। ऑपरेशन गंगा के तहत पिछले तीन—चार दिन से यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है। वहीं यूक्रेन में फंसे छात्रों ने वहां की भयावहता के वीडियो और फोटो अपने परिजनों को भेजे हैं। जिसके बाद से विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर हमला किया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए थे। जिसमें कहा था कि जबकि प्रधानमंत्री को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की चिंता करनी चाहिए तो वो इस समय यूपी चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं।
अगली खबर