नई दिल्ली. रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया भर में संकट बढ़ता जा रहा है. रूस पर दुनिया भर के देश तमाम प्रतिबंध लगा रहे हैं. अब प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने रूस में अपनी कारों और बाइक्स का एक्सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है. जापानी मीडिया की मुताबिक, होंडा अब उन कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.
इससे पहले Ford, Volvo, General Motors, Harley-Davidson और Daimler Truck जैसी कंपनियां रूस में अपना बिजनेस बंद करने का फैसला कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Honda Activa 125 पर मिल रहा हजारों का कैशबैक ऑफर, सिर्फ 3,999 देकर ला सकेंगे घर
इससे पहले फोर्ड ने भी बुधवार को घोषणा की कि वह रूस में अपने बिजनेस को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने जा रहा है. वह ग्लोबल गिविंग यूक्रेन रिलीफ फंड को समर्थन देने के लिए भी आगे आई है. फोर्ड के सीईओ जिम फ़ार्ले ने यह बयान ट्विटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा, “स्थिति ने हमें रूस में अपने ऑपरेशन को बंद करने के लिए मजबूर किया है. हालात देखते हुए हमने आज अपने संयुक्त उद्यम भागीदारों को सूचित किया है कि हम रूस में अपने संचालन को अगली सूचना तक निलंबित कर रहे हैं, ”
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती कार, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
जनरल मोटर्स और वोल्वो जैसी ऑटो कंपनियां रूस में अपना बिजनेस अस्थायी रूप से सस्पेंड करने वाली पहली वाहन निर्माता कंपनियां थीं. जनरल मोटर्स ने कहा कि वर्तमान में जानमाल का नुकसान एक त्रासदी है और यह क्षेत्रों के लोगों के बारे में गहराई से चिंतित है. वॉल्वो ने भी इसी तरह का एक बयान जारी किया है, जिसमें इसके सस्पेंशन मूव का श्रेय दिया गया है. एबी वोल्वो ने भी देश में अपने ट्रकों के उत्पादन को निलंबित कर दिया है. वोल्वो लगभग 9,000 वाहन बेचती है और GM रूस में लगभग 3,000 वाहन बेचती है.
ट्रक निर्माता डेमलर ने भी रूस में अपना कारोबार बंद कर दिया है और वह रूसी ट्रक निर्माता कामाज़ के साथ अपनी पार्टनरशिप पर विचार कर रहा है. Handelsblatt समाचार पत्र के अनुसार, Mercedes-Benz Group जल्द से जल्द कामाज़ में अपनी 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की सोच रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Honda, Russia ukraine war