Tuesday, March 1, 2022
HomeगैजेटRussia-Ukraine War : स्‍टारलिंक की ‘मशीनें’ पहुंचीं यूक्रेन, सैटेलाइट इंटरनेट से जुड़ेंगे...

Russia-Ukraine War : स्‍टारलिंक की ‘मशीनें’ पहुंचीं यूक्रेन, सैटेलाइट इंटरनेट से जुड़ेंगे लोग


रूस के हमलों का जवाब दे रहे यूक्रेन को दुनियाभर के देशों से मदद मिल रही है। इस युद्ध में यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान हुआ है। कई इलाकों में इंटरनेट सर्विस डाउन होने के बाद यूक्रेन की ओर से दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) से मदद मांगी गई थी। गौरतलब है कि एलन मस्‍क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस ‘स्‍टारलिंक’ (Starlink) सैटेलाइट इंटरनेट मुहैया कराती है। इसी क्रम में उन्‍होंने यूक्रेन को यह सर्विस मदद के तौर पर देने का ऐलान किया, जिसके बाद अब स्टारलिंक के लिए टर्मिनलों का एक शिपमेंट यूक्रेन पहुंच गया है। 

इसके जरिए उन इलाकों में इंटरनेट सर्विस पहुंचाने में मदद मिल सकती है, जहां रूस के हमलों से सेवाएं बाधित हुई हैं। शिपमेंट के यूक्रेन पहुंचने पर वहां के डिजिटल मिनिस्‍टर ‘माईखाइलो फेडोरोव’ ने एलन मस्‍क को धन्‍यवाद कहा है। उन्‍होंने स्टारलिंक टर्मिनलों से लदे एक ट्रक की तस्वीर ट्वीट की है। माईखाइलो फेडोरोव ही वह व्‍यक्ति हैं, जिन्‍होंने एलन मस्‍क से यूक्रेन में स्‍टारलिंक की सर्विस देने के लिए अनुरोध किया था। उन्‍होंने अपने ट्वीट में कहा था- जब आप मंगल ग्रह पर कॉलोनी बसाने की कोशिश कर रहे हैं, तब रूस ने यूक्रेन पर कब्‍जा करने की कोशिश की है। उन्‍होंने लिखा था- आपके रॉकेट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष से उतरते हैं और रूसी रॉकेट यूक्रेनी नागरिकों पर हमला करते हैं। 

वेब मॉनिटरिंग ग्रुप NetBlocks ने भी कहा है कि रूस के हमलों की वजह से यूक्रेन में इंटरनेट सेवा पर बुरा असर पड़ा है। स्‍टारलिंक के 2 हजार से ज्‍यादा सैटेलाइट इस वक्‍त अंतरिक्ष में हैं, जिसके जरिए वह दुनियाभर में इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में कई और सैटेलाइट कंपनी लॉन्‍च करने वाली है। 

यूक्रेन को मिल रही मदद की बात करें, तो गूगल (Google) ने भी यूक्रेन के लिए गूगल मैप्‍स (Google मैप्स) के कुछ टूल्‍स डिसेबल्‍ड कर दिए हैं। इनकी मदद से ट्रैफ‍िक की स्थिति और विभिन्न जगहों की व्यस्तता के बारे में लाइव इन्‍फर्मेशन मिलती है। कंपनी ने कहा है कि उसने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया है। अब गूगल मैप्‍स पर यूक्रेन के स्‍टोर और रेस्‍टोरेंट जैसी व्‍यस्‍त जगहों और ट्रैफ‍िक के बारे में जानकारी हासिल नहीं की जा सकेगी।  

गूगल समेत तमाम बड़ी टेक कंपनियों ने कहा है कि वो इस क्षेत्र में यूजर्स की सुरक्षा के लिए नए उपाय कर रही हैं। क्रिप्‍टोकरेंसी के रूप में भी यूक्रेन को मदद मिलना जारी है। ब्लॉकचेन एनालिसिस कंपनी Elliptic के अनुसार, Bitcoin और अन्य डिजिटल टोकन के डोनेशन के लिए सोशल मीडिया पर अपील पोस्ट करने के बाद, यूक्रेन की सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी में लगभग 80 लाख डॉलर (लगभग 60 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular