Monday, March 7, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRussia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना पड़ सकता है लंबा...

Russia-Ukraine War : नई कारों के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, Chip संकट अभी और बढ़ाएगी मुश्किल


नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण आपको नई कारों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसकी प्रमुख वजह चिप संकट (Chip Crisis) है. रूस और यूक्रेन युद्ध अगर लंबा चलता है तो चिप संकट और बढ़ सकता है, जिससे वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ेगा.

मूडीज एनालिटिक्स का कहना है कि दोनों देश के बीच जारी सैन्य संघर्ष के कारण वैश्विक स्तर पर पहले से बाधित आपूर्ति श्रृंखला के और प्रभावित होने की आशंका है. इसका सबसे बुरा प्रभाव जारी चिप संकट पर पड़ सकता है. इन दोनों देशों की प्रमुख कच्चे माल की आपूर्ति में बड़ी हिस्सेदारी है, जो सेमीकंडक्टर (Semiconductor Crisis) बनाने में काम आता है.

ये भी पढ़ें- LIC IPO से जुड़ी सभी जानकारियां जल्द पता चलेंगी, SEBI से सोमवार को मिल सकती है मंजूरी, जानिए पूरा डिटेल

पैलेडियम और नियॉन के बढ़ेगी मुश्किल
रिपोर्ट के अनुसार, रूस की पैलेडियम की वैश्विक आपूर्ति में 44 फीसदी हिस्सेदारी है. यूक्रेन नियॉन की वैश्विक आपूर्ति में 70 फीसदी का योगदान देता है. इन दोनों कच्चे माल का इस्तेमाल प्रमुखता से चिप बनाने में किया जाता है. मूडीज का कहना है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य संकट गहराता है तो चिप संकट के बुरी तरह प्रभावित होने के आसार है, जो महामारी की शुरुआत से प्रभावित है.

ये भी पढ़ें- Business Opportunity: सिर्फ 1 लाख रुपये में शुरू करें ये कारोबार, होगी 60 लाख रुपये तक की तगड़ी कमाई

इन उद्योगों पर भी पड़ेगा असर
पैलेडियम और नियॉन का इस्तेमाल प्रमुख रूप से सेमीकंडक्टर बनाने में किया जाता है. इनका इस्तेमाल लगभग हर उद्योग जैसे मोटर वाहन, मोबाइल फोन और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई अन्य उद्योगों में प्रमुखता से किया जाता है. चिप संकट की वजह से इन सभी उद्योगों पर असर पड़ सकता है.

स्थिति में दिख रहा था सुधार
रूस-यूक्रेन युद्ध में तेजी तब देखने को मिली, जब चिप सप्लाई की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा था. चिप की किल्लत के कारण ऑटोमोबाइल कंपनियों का उत्पादन प्रभावित रहने से यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जनवरी 2022 में सालाना आधार पर 10 फीसदी घट गई थी. हालांकि, फरवरी में स्थिति में सुधार देखने को मिला था. हालांकि, अब आगे चिप की किल्लत बढ़ने की आशंका से बिक्री पर भी असर की आशंका बन गई है.

Tags: Russia ukraine war



Source link

  • Tags
  • Auto Industry
  • chip crisis
  • Russia-Ukraine war
  • Vehicle Sales Will be Hamper
  • ऑटो उद्योग
  • चिप संकट
  • रूस-यूक्रेन वॉर
  • वाहनों की बिक्री पर पड़ेगा असर
Previous articleInd vs Pak 2022: भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया
Next articleआज खरीद लीजिये ये iPhone, फिर नहीं मिलेगा फ्लैट 25 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

होली पर बनाएं मूंगदाल की बर्फी, एकदम सॉफ्ट और हेल्दी स्वीट रेसिपी

मिस्र की ममी अभिशाप 🏺 Egyptian Mummy Curse 🌜 Bedtime Story in Hindi