Thursday, April 14, 2022
Homeमनोरंजन'Runway34: जब अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन पर लगाया यह आरोप, तो...

Runway34: जब अमिताभ बच्चन ने अजय देवगन पर लगाया यह आरोप, तो एक्टर ने यूं दिया बिग बी को मजेदार जवाब


Image Source : TWITTER/ @SRBACHCHAN
Ajay Devgan

Highlights

  • ‘रनवे 34’ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
  • इस फिल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रनवे 34’ को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन और अजय देवगन सख्त लुक में नजर आ रहे हैं। फैंस भी इस नए पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं।

इन सबके बीच बिग बी ने ट्विटर पर अजय देवगन की एक पुरीनी फोटो शेयर की जिसमें वो एक्टर का मजाक उड़ाते हुए दिखें। सबसे मजेदार बात यह है कि अजय देवगन ने भी अमिताभ के इस ट्वीट का बड़ा ही दिलचप्स जवाब दिया है। 

‘सुपरस्टार सिंगर 2’ की तैयारी शुरू, ये नामी हस्तियां संभालेगी जज की कुर्सी

दरअसल, अमिताभ ने अजय देवगन की फिल्म ‘फूल और कांटे’ से एक्टर की एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की। इस फोटो में अजय अपना बाइक वाला स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा – ‘सर जी इनका रिकॉर्ड ही है नियम तोडने का! रंगे हाथों दोषी पाए गए हैं। अब क्या दोगे इसका जवाब?’

इसके बाद अजय देवगन ने अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का मजेदार जवाब दिया है। अजय ने अमिताभ और धर्मेंद्र की एक तस्वीर शेयर की जोकि फिल्म ‘शोले’ की है। इस तस्वीर में बिग बी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं जबकि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उनके कंधे पर बैठे हुए हैं। इसको शेयर करते हुए अजय ने लिखा, ‘सर, ये आप कह रहे हैं।’

बता दें कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’  29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन खुद अजय देवगन ने किया है। इसमें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन के अलावा  रकुल प्रीत सिंह, कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी और आकांक्षा सिंह नजर आने वाले हैं।

Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट क्विज शो का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, कुछ इस तरह करें अप्लाई

 

 

 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular