BSNL के सबसे सस्ते डाटा रीचार्ज प्लान की बात करें, तो इसकी कीमत 13 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में ग्राहकों को दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जहां 1 जीबी अतिरिक्त डाटा प्रदान करती हैं, वहीं बीएसएनएल आपको 2GB डाटा एक्सेस प्रदान करती है। हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी केवल 1 दिन तक की ही है।
अगला रीचार्ज प्लान 18 रुपये का है, जो कि कंपनी का सबसे सस्ता डेली डाटा प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटिड कॉलिंग, 1 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा प्राप्त होगी। यह प्लान 2 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
अगर आपको 1 दिन के लिए 1 जीबी से ज्यादा डाटा की जरूरत पड़ती है, तो ऐसे में 19 रुपये का रीचार्ज आपके काम आएगा। इस रीचार्ज में आपको 2 जीबी डाटा 1 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
कंपनी का अगली रीचार्ज प्लान 29 रुपये का है, जिसमें आपको अनलिमिटिड कॉलिंग, 1 जीबी डाटा एक्सेस और 300 एमएसएस की सुविधा प्राप्त होती है।
बीएसएनएल का अगला रीचार्ज प्लान 48 रुपये का है, जिसमें ग्राहकों को 5 जीबी तक का डाटा एक्सेस प्राप्त होगा। खास बात यह है कि इसकी वैलिडिटी 30 दिन तक की है, जिसमें आप इस 5 जीबी डाटा को 1 महीने तक कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आखिरी प्लान 49 रुपये का है, जिसमें 45 पैसा प्रति मिनट कॉल प्राप्त होती है। साथ ही इसमें 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 15 दिन तक की ही है।