BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत महज 429 रुपए है, जिसमें आपको पूरे 81 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होगी। इतनी कीमत में दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 56 दिन तक की वैधता भी कम बेनेफिट्स के साथ प्रदान करती है। लेकिन इसके विपरित बीएसएनएल कंपनी लम्बी वैधता देने के बावजूद बेनेफिट्स में ग्राहकों के साथ किसी प्रकार की कंजूसी नहीं करती है। इस प्लान में ग्राहकों को 81 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती है, जिसमें वह किसी भी नंबर पर बिना किसी सीमा के बात कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस पैक में आपको डेली 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। 81 दिन की वैधता के हिसाब से आपको यह प्लान कुल मिलाकर 162GB डाटा इस्तेमाल के लिए दे रहा है।
अब बात सबसे खास बेनेफिट की करें, तो 450 रुपये से भी कम का यह रीचार्ज प्लान अपने ग्राहकों को EROS NOW Entertainment services का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।