Sunday, October 10, 2021
HomeगैजेटRs 429 के पैक में 81 दिन तक रोज़ मिलेगा 2GB डाटा,...

Rs 429 के पैक में 81 दिन तक रोज़ मिलेगा 2GB डाटा, कॉलिंग और OTT सब्सक्रिप्शन


कम कीमत में लम्बी वैधता और खूब सारे डाटा बेनेफिट देने वाली टेलीकॉम कंपनी की जब बात आती है, तो सबसे पहले जहन में सरकार टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) का नाम आता है। बीएसएनएल के रीचार्ज प्लान को देखें, तो उनकी कीमत और उनमें मिलने वाले बेनेफिट्स आपको यकिनन चौंका देते हैं। ऐसा ही एक प्लान आप हम बीएसएनएल ग्राहकों के लिए ढूंढकर लाएं है। बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में आपको काफी कम कीमत में डेली डाटा बेनेफिट मिलता है, वो भी लम्बी वैधता के साथ। इसके अलावा, यह पैक अपने ग्राहकों के मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए इसमें OTT सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। आइए जानतें है इस प्लान की कीमत और इसकी खूबियां।

BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत महज 429 रुपए है, जिसमें आपको पूरे 81 दिन तक की वैलिडिटी प्राप्त होगी। इतनी कीमत में दूसरी टेलीकॉम कंपनियां 56 दिन तक की वैधता भी कम बेनेफिट्स के साथ प्रदान करती है। लेकिन इसके विपरित बीएसएनएल कंपनी लम्बी वैधता देने के बावजूद बेनेफिट्स में ग्राहकों के साथ किसी प्रकार की कंजूसी नहीं करती है। इस प्लान में ग्राहकों को 81 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती है, जिसमें वह किसी भी नंबर पर बिना किसी सीमा के बात कर सकते हैं।

इसके अलावा, इस पैक में आपको डेली 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जाता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाती है। 81 दिन की वैधता के हिसाब से आपको यह प्लान कुल मिलाकर 162GB डाटा इस्तेमाल के लिए दे रहा है।

अब बात सबसे खास बेनेफिट की करें, तो 450 रुपये से भी कम का यह रीचार्ज प्लान अपने ग्राहकों को EROS NOW Entertainment services का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • bsnl
  • bsnl 81 days vailidty plan
  • bsnl eros now entertainment services plan
  • bsnl rs 429 recharge plan
  • बीएसएनएल
  • बीएसएनएल 429 रुपए का रीचार्ज प्लान
  • बीएसएनएल 81 दिन का रीचार्ज प्लान
Previous articleचैपल का मानना, टेस्ट क्रिकेट पर गहरा असर डाल रहा है T20 फॉर्मेट
Next articleThe Skeleton Mystery | Nix – Je Sob Pare | Bangla Cartoon | Episode – 230
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular