Friday, February 18, 2022
HomeगैजेटRs 20,000 से कम की कीमत में आएगा Vivo T1 5G, लाइव...

Rs 20,000 से कम की कीमत में आएगा Vivo T1 5G, लाइव तस्वीरें और कैमरा सैम्पल्स लीक


Vivo T1 5G की लाइव तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें स्मार्टफोन के डिज़ाइन को देखा जा सकता है। फोटो में फोन उसी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच के साथ देखा जा सकता है, जो कि Vivo के प्रोमो वीडियो में देखा गया था। इसके अलावा, फोन के रीटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें और कैमरा सैम्पल्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। चीनी टेक कंपनी ने स्मार्टफोन के कैमरा को लेकर जानकारी दी है कि यह लो-लाइट कंडिशन में भी शानदार काम करेगा। कंपनीने फोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स की जानकारी 9 फरवरी भारत लॉन्च  से पहले शेयर की है। वीवो टी1 5जी फोन के भारतीय वेरिएंट के अब-तक टीज़ किए गए डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स से इशारा मिलता है कि यह फोन अक्टूबर में चीन में लॉन्च हुए फोन के चीनी वेरिएंट्स से अलग होगा।

Vivo T1 5G स्मार्टफोन की कथित लाइव तस्वीरों को टिप्सटर ईशान अग्रवाल द्वारा शेयर किया गया है। इसमें फोन के बैक पैनल को रेनबो इफेक्ट में देखा जा सकता है। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप नॉच देखा जा सकता है। कैमरा शॉट्स और रीटेल बॉक्स की तस्वीरों को टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा लीक किया गया है। टिप्सटर का दावा है कि यह फोन ‘कैमरा क्षमता में बेहद ही शानदार होने वाला है’।

Vivo ने पिछले हफ्ते प्रोमो वीडियो ज़ारी करते हुए कम रोशनी में फोन की क्षमता और “Turbo” परफोर्मेंस की जानकारी को हाइलाइट किया था। वीवो का दावा है कि आगामी स्मार्टफोन इस सेगमेंट का सबसे तेज़ फोन होगा। वहीं, टिप्सटर मुकुल शर्मा ने इससे पहले एक तस्वीर ट्वीट की थी और दावा किया था कि डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्किंग टेस्ट में 400,000 प्वाइंट्स प्राप्त किए हैं।

इसके बाद वीवो ने खुलासा करते हुए ट्वीट किया कि वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी ने ट्वीट करके यह भी जानकारी दी कि यह फोन “Turbo Screen” के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। साथ ही यह भी दावा किया गया है कि यह 20,000 रुपये की कीमत के अंदर सबसे पतला 5जी फोन होगा।

वीवो टी1 5जी स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।
 

Vivo T1 5G specifications (expected)

लीक डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के आधार पर खुलासा होता है की वीवो टी1 5जी फोन का भारतीय वेरिएंट चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट से अलग होगा। वीवो टी1 5जी फोन का डिज़ाइन Vivo T1 (चीनी वर्ज़न) और Vivo T1x जैसा होने वाला है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से लैस होगा, जो कि चीनी वेरिएंट से अलग होगा यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

  • Tags
  • vivo
  • vivo t1 5g
  • vivo t1 5g price in india
  • vivo t1 5g specifications
  • वीवो
  • वीवो टी1 5जी
  • वीवो टी1 5जी प्राइस इन इंडिया
  • वीवो टी1 5जी स्पेसिफिकेशंस
Previous articleनारियल से लेकर आंवला तक, ये सुपरफूड खाने से कंट्रोल में रहता है थाइराइड
Next articleडेल्टा या ओमिक्रोन? लक्षण दिखने पर इस तरह लगाएं पता कि किस वेरिएंट से है संक्रमित
RELATED ARTICLES

Twitter में जुड़ा Ethereum वॉलेट सपोर्ट, क्रिप्टोकरंसी में मिल सकेगी टिप

64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ OnePlus Nord CE 2 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Ghayal Shikaari | Dharmendra's Superhit Action Movie | Hindi Mystery Thriller [email protected] Films​

Twitter में जुड़ा Ethereum वॉलेट सपोर्ट, क्रिप्टोकरंसी में मिल सकेगी टिप