JioPhone यूज़र्स के लिए जिस सस्ते रीचार्ज प्लान की बात आज हम करने जा रहे हैं, उसकी कीमत महज 186 रुपये है। जियोफोन यूज़र्स 186 रुपये के इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद कई जरूरी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
186 रुपये के इस जियोफोन प्लान के तहत ग्राहकों को डेली 1 जीबी डाटा एक्सेस प्रदान किया जाता है। हालांकि, डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद यूज़र्स से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला जाता बल्कि इंटरनेट स्पीड को घटकर @64 Kbps कर दिया जाता है। बता दें, यह प्लान 28 दिन तक की वैलिडिटी का है, इस लिहाज से डेली 1 जीबी डाटा प्राप्त करने पर आपको इस प्लान के तहत कुल मिलाकर 28 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है।
डाटा के अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मौजूद है। 28 दिनों तक आप किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान के तहत अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। साथ ही यह प्लान रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस करने की भी सुविधा देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।