Monday, November 29, 2021
HomeगैजेटRs 1,399 में खरीदें Itel A48 स्मार्टफोन, कंपनी ने पेश किया शानदार...

Rs 1,399 में खरीदें Itel A48 स्मार्टफोन, कंपनी ने पेश किया शानदार ऑफर


Itel A48 स्मार्टफोन को अगस्त महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। यह कंपनी का 7,000 रुपये की कम कीमत में आने वाला ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है। सोमवार को कंपनी ने इस स्मार्टफोन पर एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत आप 6,399 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को महज 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने Home Credit India Finance की साझेदारी में यह ऑफर पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को फाइनेंस स्कीम पर यह फोन खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बता दें, यह फोन की बैटरी 3,000 एमएएच तक की है। साथ ही यह फोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है।
 

Itel A48 price in India, Offer

यूं तो Itel A48 स्मार्टफोन की कीमत 6,399 रुपये है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल खरीद के लिए उपलब्ध होता है। हालांकि, कंपनी ने Home Credit India Finance की साझेदारी एक फाइनेंस स्कीम का ऐलान किया है, जिसके तहत ग्राहकों को यह महज 1,399 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। दरअसल, फाइनेंस स्कीम के तहत आईटेल ए48 स्मार्टफोन खरीदते हुए आपको 1,399 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 625 रुपये वाली नो-कॉस्ट ईएमआई देनी, जिसकी अवधी 8 महीने तक की है।

Itel का यह फोन तीन कलर ऑप्शन में आता हैं, वो है Gradation Black, Gradation Green और Gradation Purple।
 

Itel A48 specifications

आईटेल ए48 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर चलता है। इसमें 6.1 इंच HD+ (1,560×720 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और सेल्फी कैमरा के लिओ वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है। इसके अलावा, फोन अज्ञात क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है।  स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटो और वीडियो के लिए Itel A48 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें दो 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरा मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। फोन की बैचरी 3,000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम 4जी, VoLTE/ ViLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। आईटेल ए48 में फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

 



Source link

Previous articleWinters में इतने गिलास पानी जरूर पीना चाहिए, वरना होने लगती हैं ये दिक्कतें, देर होने से पहले बदल लें आदत
Next articleIND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट नहीं गिरा पाए भारतीय गेंदबाज, कानपुर टेस्ट हुआ ड्रॉ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular