इस लेख में हम आपको Airtel के चार डाटा वाउचर की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें आपको 3GB से लेकर 12GB तक एक्स्ट्रा डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। खास बात यह है कि महंगे रीचार्ज प्लान के लिए जाने वाली भारती एयरटेल कंपनी के इस डाटा वाउचर कीमत 100 रुपये से कम है। आइए जानते हैं कौन-से हैं वो प्लान्स-
एयरटेल के सबसे सस्ता डाटा वाउचर की बात करें, तो इसकी कीमत 48 रुपये की है। 48 रुपये के इस रीचार्ज में एयरटेल कंपनी ग्राहकों को 3GB एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराती है। बात दें, इस प्लान में डाटा के अलावा अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के लिए आपको दूसरा रीचार्ज प्लान लेना होगा।
दूसरे डाटा वाउचर की बात करें, तो इसकी कीमत 78 रुपये है। 78 रुपये के रीचार्ज में ग्राहकों को 5GB अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। 48 रुपये के रीचार्ज प्लान की तरह यह प्लान भी केवल डाटा बेनेफिट्स के साथ ही आता है।
एयरटेल का अगला डाटा वाउचर 89 रुपये है, जिसमें आपको 6GB डाटा मिलता है।
चौथे व आखिरी रीचार्ज प्लान की कीमत 98 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को कुल मिलाकर 12 जीबी डाटा एक्सेस प्राप्त होता है।
आपको बता दें, इस सभी प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, जो आप उपरोक्त एक्स्ट्रा डाटा का इस्तेमाल भी 28 दिन के अंदर-अंदर कर सकते हैं।