Monday, November 1, 2021
HomeगैजेटRs 100 के अंदर Extra डाटा की जरूरत को पूरा करेंगे Airtel...

Rs 100 के अंदर Extra डाटा की जरूरत को पूरा करेंगे Airtel के ये 4 रिचार्ज, मिलेगा 12GB तक डाटा…


हाल ही में हमने आपको Jio कंपनी के लोकप्रिय डाटा वाउचर्स की जानकारी दी थी, जिसमें आपको 11 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ एक्स्ट्रा डाटा बेनेफिट इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। पाठकों की रूचि को देखते हुए हमने उसी तरह Airtel कंपनी के डाटा वाउचर को भी लिस्ट किया है, जिसमें आपको एकस्ट्रा डाटा की सुविधा प्रदान की जाती है। खास बात यह है कि एयरटेल के चारों रीचार्ज प्लान की कीमत 100 रुपये से कम की है, जिसमें आपको 12GB तक अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा।

इस लेख में हम आपको Airtel के चार डाटा वाउचर की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनमें आपको 3GB से लेकर 12GB तक एक्स्ट्रा डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा। खास बात यह है कि महंगे रीचार्ज प्लान के लिए जाने वाली भारती एयरटेल कंपनी के इस डाटा वाउचर कीमत 100 रुपये से कम है। आइए जानते हैं कौन-से हैं वो प्लान्स-

एयरटेल के सबसे सस्ता डाटा वाउचर की बात करें, तो इसकी कीमत 48 रुपये की है। 48 रुपये के इस रीचार्ज में एयरटेल कंपनी ग्राहकों को 3GB एक्स्ट्रा डाटा उपलब्ध कराती है। बात दें, इस प्लान में डाटा के अलावा अन्य किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गई है। कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के लिए आपको दूसरा रीचार्ज प्लान लेना होगा।

दूसरे डाटा वाउचर की बात करें, तो इसकी कीमत 78 रुपये है। 78 रुपये के रीचार्ज में ग्राहकों को 5GB अतिरिक्त डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होता है। 48 रुपये के रीचार्ज प्लान की तरह यह प्लान भी केवल डाटा बेनेफिट्स के साथ ही आता है।

एयरटेल का अगला डाटा वाउचर 89 रुपये है, जिसमें आपको 6GB डाटा मिलता है।

चौथे व आखिरी रीचार्ज प्लान की कीमत 98 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को कुल मिलाकर 12 जीबी डाटा एक्सेस प्राप्त होता है।

आपको बता दें, इस सभी प्लान की वैधता आपके मौजूदा प्लान पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर यदि आपके बेस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है, जो आप उपरोक्त एक्स्ट्रा डाटा का इस्तेमाल भी 28 दिन के अंदर-अंदर कर सकते हैं।
 

 



Source link

  • Tags
  • Airtel
  • airtel data pack
  • airtel data plan under 100 rupees
  • airtel data voucher
  • एयरटेल
  • एयरटेल 100 रुपये के अंदर आने वाले डाटा पैक
  • एयरटेल डाटा वाउचर
Previous articleEp. 67 Story Of Halloween – Mysterious Nights S2
Next articleगर्दिश में सितारे: बस कंडक्टर से ‘थलाईवा’ बनने के दौरान लग गई स्मोकिंग की आदत, 2011 में हो गई थी ये गंभीर बीमारी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular