Jobs
oi-Ankur Singh
नई दिल्ली, 06 मार्च। रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती में अनियमितता मामले में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने तमाम प्रतियोगियों से उनकी शिकायत मांगी थी। कमेटी की ओर से कहा गया था कि जिस किसी को भी भर्ती की प्रक्रिया को लेकर किसी भी तरह की शिकायत है वह अपनी शिकायत को हमारे पास भेज सकता है। कमेटी की जांच को लेकर आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि शनिवार को जांच कमेटी को अभी तक तकरीबन तीन लाख आपत्तियां और सुझाव मिल चुके हैं। रेल मंत्री ने कहा कि जांच कमेटी ने अपना विश्लेषण पूरा कर लिया है और जल्द ही समाधान को लेकर अपनी योजना सामने रखेगी।
इसे भी पढ़ें- ऋतिक की कजिन ने की सबा की तारीफ, तो क्या दोनों होने जा रहे हैं एक?
रेलवे की ओर से आवेदकों को शुक्रवार तक का समय दिया गया था। शुक्रवार तक आवेदन अपनी शिकायत और सुझाव पैनल को दे सकते थे। रेल मंत्री ने सभी आवेदकों को भरोसा दिलाया है कि मंत्रालय जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान करेगी और आवेदकों के हितों की रक्षा की जाएगी। दरअसल रेलवे की ओर से जब नॉन-टेक्निकल परीक्षा के पहले चरण का परिणाम घोषित किया गया था को बिहार और उत्तर प्रदेश से अधिकतर प्रतियोगियों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट था, जिसमे गड़बड़ी का छात्र आरोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया था।
ऋतिक की कजिन ने की सबा की तारीफ, तो क्या दोनों होने जा रहे हैं एक?
छात्रों ने पिछले महीने विभिन्न भर्तियों को लेकर देशभर में आंदोलन किया था। जिसके बाद मजबूर होकर रेल मंत्रालय को हाई पावर कमेटी का गठन करना पड़ा था। कमेटी को छात्रों की मांगों को सुनने के बाद उसके समाधान के लिए आरआरबी को योजना बनाने के लिए कहना है। कमेटी ने 3 मार्च को अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है। इस बारे में खुद रेल मंत्री ने जानकारी दी है। ऐसे में कमेटी ने आरआरबी को छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए क्या सुझाव दिया है इसे जल्द ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नोटिफिकेशन के जरिए बताएगा जिसका करोड़ो छात्र इंतजार कर रहे हैं।
English summary
RRB non technical popular category recruitment high level panel receives 3 lakhs complaint and suggestion
Story first published: Sunday, March 6, 2022, 16:37 [IST]