नई दिल्ली. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दिन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला जितना दोनों टीमों के लिए अहम है, उतना ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के लिए भी है. इस मैच में संजू दोहरा शतक लगाएंगे. चौंकिए मत, यह डबल सेंचुरी रनों की नहीं, बल्कि मैचों की होगी. जी हां, मुंबई के खिलाफ मैच में उतरते ही सैमसन 200 टी20 मैच पूरे कर लेंगे.
संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का धमाकेदार आगाज किया था. राजस्थान ने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया था. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन ठोके थे. यह सीजन का सबसे बड़ा स्कोर था. कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में महज 27 गेंद में 203 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके उड़ाए थे.
इसके जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम 149 रन पर ढेर हो गई थी और राजस्थान यह मुकाबला 61 रन से जीत गया था. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई. राजस्थान ने जिस मुकाबले में हैदराबाद को शिकस्त दी थी. वो संजू का 199वां टी20 मुकाबला था. अब सैमसन मुंबई के खिलाफ 200वें मैच में उतरेंगे.
MI vs RR Dream 11 Team Prediction, IPL 2022: इन 11 खिलाड़ियों पर आप लगा सकते हैं दांव
संजू ने आईपीएल में 3 शतक लगाए हैं
संजू ने अब तक खेले 199 टी20 मैच में 131 के स्ट्राइक रेट से 4889 रन बनाए हैं. वो टी20 में 3 शतक और 31 अर्धशतक लगा चुके हैं. यह तीनों शतक संजू ने आईपीएल में ही लगाए हैं. उन्होंने लीग में 16 फिफ्टी भी जड़ी है. आईपीएल के 122 मैच में इस बल्लेबाज ने 3123 रन बनाए हैं. वो टी20 में 211 छक्के और 383 चौके लगा चुके हैं. मुंबई के खिलाफ उनका 123वां आईपीएल मैच होगा. सबसे अधिक आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 30वें नंबर पर है. महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे अधिक 222 आईपीएल मैच खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IPL, IPL 2022, MI vs RR, Rajasthan Royals, Sanju Samson