Royal Enfield Upcoming Bike: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्रूजर मोटरसाइकिल भारत में खूब पसंद की जाती हैं. इसकी बाइक्स मोटरसाइकिल कम और स्टेटस सिंबल ज्यादा हैं. अब रॉयल एनफील्ड नए साल यानी 2022 में भी जबरदस्त बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. आने वाले साल में भी इसकी बाइक्स धूम मचाने वाली हैं. हाल ही में इसकी scram 411 टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. इसके अलावा ईआईसीएमए 2021 में नई बाइक का भी खुलासा किया गया था. यहां आपको रॉयल एनफील्ड बाइक की 2022 में लॉन्च होने वाली सभी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं.
Scram 411
रॉयल एनफील्ड साल की शुरुआत दमदार Royal Enfield Scram 411 की लॉन्चिंग के साथ करने जा रही है. हाल ही में इसके प्रोटोटाइप को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. Scram 411 हिमालयन एडीवी (Himalayan ADV) का रोड-बायस्ड वर्जन होगा. यह बाइक किफायती के साथ-साथ दमदार परफोर्मेंस वाली होगी.
ये भी पढ़ें- कैसे पता करें चालान कटा या नहीं, जानिए e-challan से जुड़े हर सवाल का जवाब
Hunter 350
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) पहले लॉन्च हो चुकी Meteor 350 पर बेस्ड होगी, जिसे 2020 के अंत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. Hunter 350 17 इंच के छोटे अलॉय व्हील्स के साथ ज्यादा किफायती वैरिएंट होगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसकी कीमत को कम करने के लिए Meteor 350 में इस्तेमाल होने वाले ट्रिपल पॉड क्लस्टर हटा सकती है.
Shotgun 650 (SG 650)
रॉयल एनफील्ड के लिस्ट में सबसे टॉप पर जो बाइक है वह 650cc इंजन वाली बाइक रॉयल एनफील्ड शॉटगन (Royal Enfield Shotgun). यह एक क्रूजर है जो Interceptor 650 और Continental GT 650 से जैसी पावर जनरेट करती है. इसका इंजन 47.65 PS की पावर और 52 Nm का टार्क जनरेट करता है. नई शॉटगन को कम ऊंचाई वाली सीट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
अन्य संभावित RE bikes
कहने की जरूरत नहीं है कि कंपनी 2022 के लिए कई MY अपडेट पेश करेगी. ऐसी भी अफवाह है कि अपडेटेड बुलेट 350 भी आ सकती है, और कंपनी को इंटरसेप्टर 650 पर एक नए एग्जॉस्ट लेआउट का टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bullet Bike, Car Bike News, Royal Enfield