नई दिल्ली. Jawa Bikes के बाद Classic Legends 13 जनवरी को देश में एक बार फिर Yezdi ब्रांड को लॉन्च करने जा रही है. Yezdi ने दो नए मॉडल एडवेंचर मोटरबाइक और स्क्रैम्बलर पेश करने की योजना बनाई है. क्लासिक लीजेंड्स ने रिलीज की पुष्टि करते हुए Yezdi के लिए एक टीज़र जारी किया है. इस टीजर में नई Yezdi Scrambler को दिखाया गया है, जिसे 13 जनवरी को जनता के सामने पेश किया जाएगा.
माना जा रहा है कि Yezdi एडवेंचर मोटरसाइकिल को Scrambler के साथ ही लॉन्च कर सकती है. लेकिन, प्रोमो में केवल Scrambler को ही देखा जा सकता है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ADV बाद में लॉन्च किया जाएगा. पिछले कुछ महीनों में बाइक की कुछ स्पाई तस्वीरें देखी हैं. इससे काफी हद तक बाइक के लुक्स का अंदाजा लगाया गया था. बाइक में चोंच जैसा हेड फेंडर, लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन, फ्रंट में फोर्क गैटर और कर्व्ड टेल फेंडर के साथ एक टॉलबॉय पोस्चर देखा जा सकता है.
मिलेंगे कई फीचर्स
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर में एक नई Yezdi मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है, जिसे समुद्र तट पर चलाया जा रहा है. हालांकि वीडियो से बाइक के ज्यादा स्पेसिफिकेशन का पता नहीं लगाया जा सकता है. लेकिन वायर-स्पोक व्हील्स और डुअल क्रोम एग्जॉस्ट देख सकते हैं. बाइक सिंगल रिब्ड पैटर्न वाली सीट, गोलाकार हेडलाइट और मिरर, और एक फ्यूल टैंक के साथ आने की उम्मीद है.
yezdi ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया है.
बाइक में मिलेगा 334cc का इंजन
कई स्पाई शॉट्स के अनुसार, मोटरसाइकिल में एक गोल हेडलैंप, एक लंबा विंडस्क्रीन, बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर, जेरी कैन होल्डर, सैडल स्टे और एक रियर लगेज रैक होगा. इसके अलावा, हिमालय की तरह एग्जॉस्ट कैनिस्टर भी देखने को मिलेगा. Yezdi ADV के इंजन की बात करें तो इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन होने की संभावना है, जो 30.64bhp और 32.74Nm का पावर जनरेट करेगा. यह इंजन जावा पेराक बॉबर में भी देखने को मिलता है. हालांकि, कंपनी बाइक के एडवेंचर क्रेडेंशियल से मेल खाने के लिए इंजन और ट्रांसमिशन को ट्यून कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Royal Enfield