Wednesday, January 12, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRoyal Enfield की Classic 350 समेत ये पॉपुलर बाइक्स हुई महंगी, जानें...

Royal Enfield की Classic 350 समेत ये पॉपुलर बाइक्स हुई महंगी, जानें क्या है नई कीमतें


नई दिल्ली. टू-व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपने कुछ प्रमुख मॉडलों की कीमतों में वृद्धि की है. नई कीमत लागू हो गई हैं. कंपनी ने जिन बाइक्स की कीमत बढ़ाई है, उनमें क्लासिक 350 (Classic 350), मेटौर 350 (Meteor 350) और हिमालयन मोटरसाइकिल (Himalayan motorcycles) जैसी पॉपुलर बाइक्स शामिल हैं.

नई कीमतों के अनुसार, कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic 350 मॉडल पर कम बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा कीमत Himalayan की बढ़ाई है. हिमालयन रेंज की बाइक अब 4 हजार रुपए महंगी हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-  ये हैं देश में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारें, देखें कौन-कौन है इस लिस्ट में 

Meteor 350 की बाइक पर इतनी बढ़ी कीमत
रॉयल एनफील्ड ने  Meteor 350 फायरबॉल रेंज की कीमतों में 2,511 रुपये की वृद्धि की है. इन बाइक्स की कीमत अब 2.01 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं,  Meteor 350 लाइनअप में स्टेलर रेंज पर 2.601 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. Meteor 350 की स्टेलर रेंज की कीमत अब 2.07 लाख रु. (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 2.09 लाख रु. (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ये भी पढ़ें- Anand Mahindra ने ट्विटर पर दिया ऐसा जवाब, यूजर की हो गई बोलती बंद, जानें क्या है मामला

Supernova पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
Meteor 350 लाइनअप के Supernova मॉडल पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है. इसके सभी वेरिएंट पर 2,752 रुपए की वृद्धि की गई है. इस बाइक की कीमत 2.17 लाख रुपए से शुरू होती है.

Classic 350 3,332 रुपए तक महंगी
क्लासिक 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर 2,872 रुपये और 3,332 रुपये के बीच बढ़ी है. एंट्री-लेवल Redditch Classic 350 की कीमत अब 1.87 लाख (एक्स-शोरूम) होगी, जबकि टॉप-स्पेक Chrome Classic 350 की कीमत 2.18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी.

ये भी पढ़ें- Maruti की ये कार 5 लाख रु. से कम में ला सकते हैं घर, फीचर्स भी हैं दमदार, जानें डिटेल्स

हिमालयन रेंज  की सभी बाइक 4 हजार महंगी
रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेंज की सभी बाइक्स की कीमतों में 4,000 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. सिल्वर और ग्रे हिमालयन की कीमत अब 2.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि ब्लैक एंड ग्रीन हिमालयन 2.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की बढ़ी हुई कीमत पर आएगी.

इन बाइक्स पर नहीं बढ़ी कीमत
इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा, रॉयल एनफील्ड तीन अन्य मॉडल बेचती है, जिसमें इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी और बुलेट शामिल हैं. हालांकि, इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Tags: Auto News, Bullet 350, Bullet Bike, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular