Friday, April 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRoyal Enfield की ये दमदार बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे...

Royal Enfield की ये दमदार बाइक जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे फीचर और कीमत?


Royal Enfield new bike : ऑटोमेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) हमेशा धूम मचाती है. इसकी बाइक्‍स मोटरसाइकिल कम और स्टेटस सिंबल ज्यादा हैं. अब जानकारी मिली है कि कंपनी 2022 में नई बाइक लॉन्च करने वाली है. नई बाइक किफायती और हिमालयन सीरीज पर आधारित एडवेंचर बाइक (Adventure Bike) होगी. यह बाइक रोड ओरिएंटेड और कंपनी की दूसरी बाइक से किफायती (Royal Enfield Affordable Bike) बताई जा रही है.

रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी ये जबरदस्त बाइक Scram 411 फरवारी में में लॉन्च कर सकती है. हाल ही में Royal Enfield Scram 411 को डुअल-टोन पेंट थीम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

बाइक में मिलेगा 411cc का इंजन
ये बाइक भारत में काफी पसंद की जाने वाली हिमालयन एडीवी (Himalayan ADV) एडवेंचर का ही रोड-बायस्ड वर्जन होगा.  इसके इंजन की बात करें तो इसमें हमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है, जो 24.3 bhp की पावर जनरेट करेगा. माना जा रहा है कि स्क्रैम 411 की बिक्री अगले साल फरवरी में शुरू हो सकती है. लॉन्च होने पर इसकी कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) के करीब होगी.

ये भी पढ़ें-  ये हैं 5 सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदकर हर महीने बचा सकते हैं हजारों रुपए

देखने को मिलेंगे कई कलर ऑप्शन
इससे पहले भी ये मोटरसाइकिल को कई बार स्पॉट हुई है, लेकिन इस बार इसका ड्यूल-टोन पेंट में नया लुक सामने आया है. लॉन्च होने के बाद इसके और भी कलर वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. दरअसल, रॉयल एनफील्ड की हिमालयन एडीवी बाइक काफी पॉपुलर है और इसी लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी जल्द ही Royal Enfield Scram 411 को पेश करने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Sunroof वाली कार का शौक है तो ये सस्ती कारें हो सकती हैं आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन, जानिए डिटेल्स

हिमालयन जैसी होगी नई बाइक
स्पाई प्रोटोटाइप में देखा जा सकता है कि रेड ब्लैक कलर में फ्यूल टैंक दिया गया है, बाइक की बाकी बॉडी ब्लैक कलर में है. इसमें स्पोर्टिंग एल्यूमिनियम फिनिश्ड भी देखा जा सकता है. ये डिजाइन कुछ हद तक हिमालयन से मिलता-जुलता है. स्क्रैम 411 के बारे में कहा जाता है कि यह 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील के साथा आएगी, जबकि हिमालयन की 21 इंच से बिल्कुल अलग है. हालांकि, पिछला पहिया 17 इंच के स्पोक व्हील एक जैसा ही है.

Tags: Auto News, Bike news, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

  • Tags
  • best bike
  • best sport bike
  • Bike News
  • cruiser bike
  • Himalayan ADV
  • Royal Enfield
  • Royal Enfield new bike
  • Scram 411
  • sport bike
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular