Sunday, February 13, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRoyal Enfield की अपकमिंग बाइक Scram 411 फीचर्स हुए लीक, जानें क्या...

Royal Enfield की अपकमिंग बाइक Scram 411 फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगी कीमत


नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी अपकमिंग क्रूजर बाइक स्क्रैम 411 (Scram 411) को जल्द ही भारतीय बाजार लॉन्च करने जा रही है. लेकिन लॉन्चिग से पहले इस बाइक के ऑफिशियल ब्रोशर दस्तावेज ऑनलाइन लीक हो गए हैं. जिससे पता चलता है कि Scram 411 पॉपुलर बाइक हिमालयन एडीवी (Himalayan ADV) का एक टोंड-डाउन वैरिएंट होने जा रहा है.

इसे बैटर हाईवे क्रूजिंग एबिलिटीज के साथ हिमालयन का ज्यादा रोड ओरिएंटेड वर्जन माना जा रहा है. हालांकि, इसको लेकर कंपनी का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले स्क्रैम 411 की लॉन्चिंग फरवरी में होने वाली थी, अब इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है.

ये भी पढ़ें-  ग्राहकों को झटका! Bajaj Pulsar के पॉपुलर मॉडल हुए महंगे, जानें अब कितनी हो गई कीमत?

फीचर्स
Scram 411 एक स्प्लिट सीट के बजाय सिंगल पीस सीट के साथ आएगा, जिसे हमने हिमालयन पर देखा है. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को Meteor 350 से उधार लेने की उम्मीद है. इसमें Tripper Navigation भी देखने को मिल सकता है. यह आपको Royal Enfield के MiY एप्लिकेशन का उपयोग करके बारी-बारी से नेविगेशन दिखा सकता है.

ये होगा इंजन
स्क्रैम 411 की पावर की बात करें तो इसें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा. जो अधिकतम 24.3 बीएचपी का अधिकतम पावर जनरेट करने के लिए जानी जाती है. इसका ट्रांसमिशन वही रहेगा, जो हिमालयन पर पाया जाता है. साथ ही हिमालय के 21-इंच यूनिट के विपरीत, स्क्रैम के 19 इंच के छोटे फ्रंट व्हील पर सवारी करने की सबसे अधिक संभावना है। हालाँकि, पिछला पहिया वही 17-इंच का स्पोक व्हील रहेगा।

ये भी पढ़ें- रतन टाटा को भा गई Tata Nano EV, कार में बैठकर निकले घूमने

ये होगी कीमत
लॉन्च होने पर स्क्रैम 411 की कीमत लगभग 1.90 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है. इस साल रॉयल एनफील्ड के अन्य संभावित लॉन्च में हंटर 350 या शॉटगन 650 (एसजी650) शामिल हो सकते हैं.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

  • Tags
  • Re
  • RE Scram
  • Royal Enfield
  • Royal Enfield Scram 411 features leak
  • Scram 411
  • Scram 411 launch
  • Scram 411 Meteor
Previous articleMinecraft Real Story of NULL | Dante Hindustani
Next articleIPL Auction 2022 Countdown Live Updates: मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरु, स्टार खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular