Wednesday, March 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीRoyal Enfield इस साल लॉन्च करेगी ये दमदार बाइक्स, इसमें एक सस्ती...

Royal Enfield इस साल लॉन्च करेगी ये दमदार बाइक्स, इसमें एक सस्ती Bullet भी होगी


Royal Enfield Upcoming Bikes: रॉयल एनफील्ड इस साल आने वाले महीनों में कई नई बाइक्स लॉन्च करने जा रहा ही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने खुलासा किया था कि वे अगले सात साल में कम से कम 28 बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं. यानी हर तीन महीने में एक नई बाइक लॉन्च की जाएगी. 2022 में भारत में आने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर नजर डालते हैं.

Royal Enfield Scram 411
2022 में रॉयल एनफील्ड का पहला लॉन्च नया स्क्रैम 411 है. इसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू होती है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 हिमालयन का किफायती वेरिएंट है. इसमें हिमालयन की तरह 411cc सिंगल-सिलेंडर, SOHC, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ये भी पढ़ें- अब Driving Licence और RC साथ रखने की जरूरत नहीं, इस तरीके से नहीं कटेगा चालान

Royal Enfield Hunter 350
Meteor 350 और न्यू जनरेशन Classic 350 के बाद नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाला Hunter 350 कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट होगा. हंटर 350 एक रेट्रो रोडस्टर होगा, जिसे युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा है. इस बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन होगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ होगा. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस जून में लॉन्च कर सकती है.

Royal Enfield Super Meteor 650
350cc सेगमेंट में कई पॉपुलर बाइक्स के बाद कंपनी अब 650cc सेगमेंट को भी टारगेट करेगा. कंपनी के आगामी पावर क्रूजर Royal Enfield Super Meteor 650 को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है. इंटरसेप्टर 650 से इसे 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलने की उम्मीद है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. यह बाइक अगस्त में लॉन्च हो सकती है.

ये भी पढ़ें- इस स्कूटर की खूबसूरती देख भूल जाएंगे Activa-Ola, फीचर्स भी हैं जबरदस्त, देखें तस्वीरें

New-Gen Royal Enfield Bullet 350
रॉयल एनफील्ड की 2022 के लिए लॉन्च की गई सबसे बड़ी मोटरसाइकिलों में से एक नई जनरेशन बुलेट होने की उम्मीद है. न्यू-जेन बुलेट 350 आरई के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो मेटोर 350 और न्यू-जेन क्लासिक 350 को अंडरपिन करेगा. इस बाइक में वही 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा. लॉन्च होने पर यह भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी. यह नवंबर में लॉन्च हो सकती है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Royal Enfield



Source link

  • Tags
  • new royal enfield bikes
  • Royal Enfield 2022
  • Royal Enfield upcoming bikes
  • Upcoming Bikes in India in 2022
  • Upcoming Royal Enfield Bikes in India
  • Upcoming Royal Enfield Bikes in India in 2022
Previous articleMischief (1985) Movie Explained in Hindi//In Urdu//movie explained in hindi
Next articleUtangan Plant Benefits: आयुर्वेदिक औषधीय गुणों से भरपूर है उटंगन का पौधा, इन गंभीर बीमारियों में है फायदेमंद
RELATED ARTICLES

एप्पल के एयरपॉड्स पर आ गई सबसे बेस्ट डील, मिल रहा है इतना डिस्काउंट

एयरटेल 5G के साथ 1983 क्रिकेट विश्व कप के स्टेडियम अनुभव फिर से दोहराया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

RRR (2022) Movie Explained In Hindi | Rise Roar Revolt Ending Explained | Mystery Explainer

Ilzaam The Mystery | Bollywood Hindi Suspense Thriller [email protected] Films