Amazon Great Republic Day Sale: घर के लिये RO खरीदने का प्लान है तो एमेजॉन की ये डील बिल्कुल मिस ना करे. इस सेल में खरीद सकते हैं Water Purifier जिनमें कॉपर फिल्टर टेक्नॉलोजी है. खास बात ये है कि बेस्ट ब्रांड के ये वायर प्यूरिफायर डील में 50% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.
See Amazon Deals and Offers here
1-KENT Maxx 7-Litres Wall Mountable/Table Top UV + UF (White and Blue) 60-Ltr/hr Water Purifier with detachable storage tank
केंट का ये RO मिल रहा है 7,528 रुपये में जिसकी कीमत है 10 हजार रुपये. डील में इस पर पूरे 25% का डिस्काउंट है साथ ही साथ ही SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है. ये RO एक घंटे में 60 लीटर तक पानी फिल्टर कर सकता है. इसकी खासियत है कि इसमें ट्रांसपेरेंट टैंक है जिसमें कितना पानी बचा है ये पता चल जाता है और इस टैंक को आसानी से उतारक क्लीन कर सकते हैं. पानी फिल्टर के लिये इसमें UV + UF लगे हैं.
2-Eureka Forbes Aquaguard Aura RO+UV+MTDS Water Purifier with Active Copper & Mineral Guard Technology
इस वाटर प्यूरिफायर की कीमत 23 हजार रुपये है लेकिन डील में 35% का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑफर में ये वाटर प्यूरिफायर 14,999 रुपये में मिल रहा है. इस RO में 8 स्टेज का प्यूरिफिकेशन होता है और इसकी कैपेसिटी 7 लीटर है. इस RO की खासियत है कि इसमें Active Copper Technology लगी है जिसमें ये पानी कॉपर फिल्टर से फिल्टर होकर आता है. ये RO पानी में से TDS, हार्डनेस, हेवी मेटल बैक्टीरिया, वायरस और pesticides को क्लीन करता है. साथ ही इसमें UV e-boiling technology है जिसमें पानी 20 मिनट तक उबलता है. साथ ही इसमें Taste Adjuster (MTDS) है जो पानी के सोर्स के हिसाब से उसे टेस्ट के मुताबिक एडजस्ट कर देता है. Mineral Guard टेक्नॉलोजी है जिससे पानी के मिनरल्स बने रहते हैं. इस पर एक साल की वारंटी है और कंपनी की ओर से फ्री इंस्टालेनशन है.
Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.