नई दिल्ली: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और अजान के मुद्दे को लेकर बात की है. इससे पहले भी राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) इन मुद्दों को लेकर अपना स्टैंड दिखा चुके हैं साथ ही सोशल मीडिया पर ट्वीट भी करते रहते हैं.
सुशांत की मौत पर कही ये बात
राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत (Sushant Singh Rajput Death) के बारे में कहा, “क्या ट्रुथ है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमे सुशांत सिंह के ट्रुथ के बारे में नहीं पता चला. टेक्नोलॉजी है, सोशल मीडिया है फिर भी नहीं पता चला.” रामगोपाल वर्मा ने कहा, “आमतौर पर मेरा काम सत्य घटनाओं पर आधारित होता है जिसे फिक्शन में पिरो कर पेश करता हूं.”
लाउडस्पीकर और अज़ान विवाद पर भी रखी बात
इसके साथ ही लाउडस्पीकर और अज़ान विवाद (Loudspeaker Azaan Controversy) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने जी न्यूज से खास बातचीत के दौरान अजान लाउडस्पीकर मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
लोगों के पास काम नहीं है
रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने जी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, “मुझे लगता है हम ऐसे वर्ल्ड में है जहां पर हर किसी को अपनी आवाज उठाने का हक है. यहां ढेर सारे टेक्निकल माध्यम है, सोशल मीडिया के माध्यम से, यूट्यूब के माध्यम से, अपनी आवाज उठा सकते हैं. धीरे-धीरे सब बिगड़ता जा रहा है, उसके बाहर सॉल्यूशन निकल कर आ रहा है. ऐसा मुझे लगता है ज्यादातर लोगों के पास काम नहीं है तो कुछ न कुछ बकते रहते हैं कुछ काम निकल कर बाहर आएगा ऐसा नहीं लगता.”
RGV की आने वाली वेब सीरीज
रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की वेबसरीज ‘दहनम’ (Dehnam) जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर आ रही है. इस सीरीज में ईशा कोप्पिकर (Esha Koppikar) मुख्य भूमिका निभाएंगी. किसानों की समस्या को उजागर करती ये सीरीज सत्य घटनाओं पर आधारित है, जिसे फिक्शन के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
यह भी पढ़ें: Wedding Album: रणबीर-आलिया की शादी से पहले देखें ऋषि-नीतू कपूर की ग्रैंड शादी का एल्बम, दूल्हा-दुल्हन ने छलकाए थे जाम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें