नई दिल्ली. भारत में कॉम्पेक्ट एसयूवी (Compact Suv) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. इस सेगमेंट में कई सस्ती कारें बाजार में उपलब्ध है. लेकिन, बाजार में दबदबा टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) का ही है. अब रेनॉल्ट (Renault) ने टाटा को चुनौती देने के लिए कम कस ली है. अभी ट्राइबर (Renault Triber) MPV की एक लाख यूनिट्स बिकने की खुशी में रेनो ने इसके एक लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था.
अब टाटा नेक्सॉन को चुनौती देने के लिए रेनॉल्ट भारत में अपनी शानदार कॉम्पेक्ट एक्सयूवी अर्काना (Renault Arkana) की टेस्टिंग कर रही है. रेनॉल्ट अर्काना को चैन्नई में देखा गया है. भारत में सस्ती एसयूवी में से एक रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) लॉन्च करने के बाद कंपनी अब इस सेगमेंट में थोड़ी बड़ी एसयूवी अर्काना लाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : इस शख्स ने 42 सेकेंड में कमा लिए पौने दो करोड़ रुपये, जानिए कैसे किया कमाल
टाटा नेक्सॉन के साथ ही अर्काना का मुकाबला भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी (Mahindra XUV) और हुंडई की क्रेटा (Hyundai Creta) किआ सेल्टॉस से भी होगी. ऑटो सेक्टर के जानकारों का कहना है कि रेनॉल्ट अर्काना से कंपनी की मौजूदा एसयूवी डस्टर भारतीय बाजार में रिप्लस करेगी. अर्काना में कई धांसू फीचर (Renault Arkana Feature) होने की बात कही जा रही है. भारत में रेनो अर्काना को 12 से 20 लाख रुपये (Renault Arkana Price) के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.
इंजन और पावर
ऐसा माना जा रहा है कि भारत में लॉंच होने वाली अर्काना पैट्रोल और डीजल, दोनों वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इंटरनैशनल मॉडल की तरह ही 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन (Renault Arkana Engine) होगा. यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा. डीजल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर ब्लू DCI इंजन दिया जा सकता है. पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स दिया जा सकता है, जबकि डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से लैस होने की उम्मीद है.
अर्काना का लुक
टेस्टिंग के दौरान दिखी अर्काना भारत-स्पेक डस्टर और कैप्चर, जैसी SUV से बड़ी है. हालांकि, कूप जैसे स्टाइल के कारण ऊंचाई में यह कम लग रही है. अगर अर्काना के एक्सटेरियर (Renault Arkana Exterior) की बात करें तो फ्रंट DRL और टेल-लैंप काफी आकर्षक हैं. हैडलैंप्स, ग्रिल और टेल लैंप्स का डिजायन रेनॉल्ट की मेगने हैचबैक से मिलता-जुलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto, Auto News, Renault, Tata Motors