नई दिल्ली. Renault India ने नई MY22 Kwid को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 4.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. Renault Kwid को पहली बार वर्ष 2015 में पेश किया गया था और इसे 2019 में एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट मिला. अब, वर्ष 2022 के लिए, कंपनी ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार को एक RXL (O) वेरिएंट और कुछ नए कलर ऑप्शन के साथ अपडेट किया है.
Renault Kwid के नए RXL (O) वेरिएंट को 800cc और 1.0-लीटर दोनों इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया है, हालांकि केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ. यह कार के बेस RXE और मिड-स्पेक RXL वेरिएंट के बीच में स्लॉट करता है. रेनो ने कार के टॉप-स्पेक क्लाइंबर वेरिएंट को भी अपडेट किया है. इसमें ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड और आइस कूल व्हाइट नाम के दो नए डुअल-टोन कलर शेड्स हैं.
ये भी पढ़ें- Activa का मुकाबला करने आया TVS जुपिटर ZX स्कूटर, ये फीचर्स बनाते हैं इसे खास
नई Renault Kwid क्लाइंबर रेंज में अंदर की तरफ सफेद रंग और नए ड्यूल-टोन फ्लेक्स व्हील लगे हैं. फीचर्स की बात करें तो Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर आदि मिलते हैं. इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं. पहला एक 800cc मोटर है, जो 54 hp और 72 Nm जनरेट करता है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है.
दूसरे इंजन ऑप्शन में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 hp की पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी के साथ आता है. नई 2022 Renault Kwid की कीमत वर्तमान में भारत में 4.49 लाख रुपये – 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसका मुकाबला मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (Suzuki S-Presso), डैटसन रेडी-गो (Datsun Redi-GO) और हुंडई सैंट्रो (Hyundai Santro) से है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: Auto News, Car Bike News, Renault